ऑस्ट्रेलिया का युवक बनकर की दोस्ती, सीबीआई से पकड़े जाने का झांसा देकर ठगी
Gorakhpur News - - रामगढ़ताल की महिला का सोशल मीडिया के जरिए ऑस्ट्रेलिया के युवक से हुईने की चाहत में रामगढ़ताल इलाके में रहने वाली महिला ने एक लाख रुपये गंवा दिए। युव

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सोशल मीडिया के जरिए कथित ऑस्ट्रेलिया के युवक से दोस्ती कर उससे मिलने की चाहत में रामगढ़ताल इलाके में रहने वाली महिला ने एक लाख रुपये गंवा दिए। युवक ने इंस्ट्राग्राम पर बताया कि वह भारत आ रहा है और फिर महिला के पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई का बताते हुए युवक को मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स के साथ पकड़े जाने की जानकारी दी। उसे बचाने के लालच में महिला ने एक लाख रुपये खाते में भेज दिए। अब और रुपये की मांग होने पर महिला ने साइबर पुलिस से शिकायत की। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, रामगढ़ताल की महिला ने एसपी क्राइम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। महिला ने एसपी को बताया कि उसके पति आस्ट्रेलिया में इंजीनियर हैं। वह 27 मार्च को वहां से घर आने के लिए निकले। मुंबई एयरपोर्ट पर आकर उन्होंने कॉल कर बताया कि मुझे सीबीआई ने पकड़ लिया है। इसके बाद एक व्यक्ति ने पति के मोबाइल से कॉल कर बताया कि वह सीबीआई अधिकारी है।
उसने कहा कि नशीले पदार्थ के साथ आपके पति को पकड़ा है। अगर बचाना चाहती हैं तो खाते में 60 हजार रुपये भेजने पड़ेंगे। यह सुनकर मैंने उसके खाते में 60 हजार रुपये भेज दिए। थोड़ी ही देर बाद व्हाट्सएप कॉल आई, जिसपर पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति की फोटो लगी थी। उसने कहा कि 40 हजार रुपये और भेजने होंगे, तभी आपके पति छूट पाएंगे। मैंने फिर पैसे भेजे। लेकिन उनलोगों ने मेरे पति को नहीं छोड़ा। अब पति का नंबर भी स्वीच ऑफ बता रहा है। हालांकि, पुलिस की जांच में पता चला कि कथित ऑस्ट्रेलिया का युवक पति नहीं, बल्कि दोस्त है।
आधार कार्ड से पकड़ा गया महिला का झूठ
साइबर सेल की टीम को महिला ने अपने पति की फोटो दी। उससे आधार कार्ड लिया गया। आधार कार्ड पर लिखे नाम की जांच की गई तो पता चला कि वह व्यक्ति दूसरे देश में पेंट पालिश का काम करता है। इधर बीच पत्नी से उसका झगड़ा हुआ था। मुंबई एयरपोर्ट पर संपर्क करने पर वह व्यक्ति कहीं नहीं दिखा। इसके बाद महिला से फिर पूछताछ हुई। तब उसका झूठ पकड़ा गया। इसके बाद महिला ने बताया कि आस्ट्रेलिया के एक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई थी।
महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों से अपील है कि सोशल मीडिया पर जालसाज सक्रिय हैं, इसलिए अंजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें।
सुधीर जायसवाल, एसपी क्राइम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।