सैफई के प्रोफेसर की दाल बाटी खाते समय हार्ट अटैक से मौत
Etawah-auraiya News - उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के प्रोफेसर विनीत चतुर्वेदी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बाजार में दाल बाटी खाते समय अचानक सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले...

सैफई। संवाददाता उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई एक के प्रोफेसर की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। वह बाजार में दाल बाटी खा रहे थे। तभी अचानक सीने में दर्द होने के बाद कुर्सी से गिर गये। उनको बेहोशी की हालत में सैफई विश्वविद्यालय लाया गया। लेकिन ब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
विश्वविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग में कार्यरत 55 वर्षीय प्रोफेसर विनीत चतुर्वेदी पुत्र राज किशोर चतुर्वेदी 295/4 जूही कॉलोनी कानपुर नगर के मूल निवासी थे। विश्वविद्यालय के 500 बेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आवासीय परिसर में अपनी पत्नी रेनू चतुर्वेदी व दोनों बेटियों के साथ रहते थे। रविवार शाम 7 बजे वह अपनी पत्नी रेनू के साथ सैफई चौराहे पर बाजार गए थे। बाजार में ही एक दुकान पर पति पत्नी दाल बाटी खा रहे थे। खाने के दौरान ही वह अचानक से उनके सीने में दर्द हुआ, पत्नी कुछ समझ पाती तभी वह कुर्सी से गिरकर बेहोश हो गये। मौके पर मौजूद अन्य लोगों और उनकी पत्नी ने तुरंत विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद स्टाफ ने उन्हें एम्बुलेंस से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय के कुलपति डा. पीके जैन, प्रतिकुलपति डा. रमाकांत यादव, चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी सिंह, डिप्टी एमएस डा. विश्व दीपक, डा. विजय मिश्रा, डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश पाल सिंह एवं राज मंगल यादव सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और गहरा शोक व्यक्त किया। वह वर्ष 2006 से विश्वविद्यालय में कार्यरत थे। कुछ वर्षों के लिए वह विश्वविद्यालय से बाहर भी गए थे, लेकिन बाद में पुन: अपनी सेवाएं देने लगे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।