सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला गोरखपुर का छात्र
Etawah-auraiya News - सैफई (इटावा), संवाददाता। मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज के हॉस्टल में शुक्रवार को गोरखपुर के
सैफई (इटावा), संवाददाता। मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज के हॉस्टल में शुक्रवार को गोरखपुर के एक छात्र का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गोरखपुर के घरावल गांव का रहने वाला 17 साल का राजीव 2022 से कॉलेज में कबड्डी का प्रशिक्षण ले रहा था और वर्तमान में कक्षा नौ का छात्र था। दो दिन पहले ही घर से लौटा था। शुक्रवार सुबह प्रशिक्षण के बाद उसने कुछ छात्रों और कॉलेज प्रशासन से आधार कार्ड में सुधार के लिए बाहर जाने की बात कही थी, लेकिन वह हॉस्टल लौट गया। वह 17 नंबर कमरे के बजाय ठीक सामने स्थित 18 नंबर कमरे में गया, जो उस वक्त बंद था। आशंका है कि वह पीछे की टूटी खिड़की से अंदर गया और कमरे में बेडशीट से फंदा बनाकर लटक गया। दोपहर 12 बजे कक्षा आठ के छात्र शिवम ने खिड़की से झांककर देखा तो राजीव पंखे से लटका था। सूचना मिलते ही वार्डन व शिक्षक मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक आरके शर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंच गए।
दो घंटे तक एडीएम ने की जांच
करीब दो घंटे तक एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह और एसडीएम कौशल कुमार ने कॉलेज के प्रधानाचार्य सर्वेंद्र सिंह चौहान के साथ हॉस्टल में रहकर बारीकी से जांच-पड़ताल की। इस दौरान अलग-अलग छात्रों के बयान भी दर्ज किए गए। राजीव की आत्महत्या के पीछे कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है। एडीएम ने बताया प्रथम दृष्टयता मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।