भारत माता की जयकारों के बीच हुआ शहीद हवलदार का अंतिम संस्कार
Etawah-auraiya News - .. 30 किमी तक शहीद की अंतिम यात्रा में जगह जगह पुष्पांजलि राजकीय सम्मान के मध्य वर्षीय बेटे ने चिता को दी मुखाग्नि फोटो.33. पैतृक गांव में शहीद के ताब

चकरनगर, संवाददाता। तीन दिन पहले कश्मीर में शहीद हुए सेना के हवलदार के पार्थिव शरीर की 30 किमी की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह जगह लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। पैतृक गांव में पत्नी ने ताबूत पर तिरंगा लहराकर श्रद्धांजलि दी, अफसरों नेताओं ने राजकीय सम्मान के मध्य पुष्प चक्र भेंटकर सलामी दी। राज्य पुलिस व सेना गार्ड की अंतिम सलामी के बाद भारत माता के जयकारों की गूंज के मध्य 10 वर्षीय बेटे ने चिता मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार को वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर चकरनगर तहसील के गांव प्रेमपुरा में कैप्टन वीर सिंह यादव के बेटे सेना में हवलदार सूरज यादव शहीद हो गए।
सैनिक टीम शुक्रवार सुबह सात बजे उनका शव सम्मानपूर्वक पैतृक गांव ला रही थी। गांव से 30 किमी पहले बकेवर नगर में पहले से काफी संख्या में मौजूद राष्ट्र भक्तों ने बाइकों पर तिरंगा झंडा फहराते हुऐ जोश के साथ शहीद के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा निकाली। इस दौरान डीजे पर बज रहे देशभक्ति के गीतों के साथ युवाओं ने देश भक्ति के नारों के साथ जब तक सूरज चांद रहेगा, सूरज तेरा नाम रहेगा के जमकर नारे लगाए। जगह जगह लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। घर पहुंचने पर चारों तरफ हाहाकार मच गया। शहीद की पत्नी सहित बच्चे, भाई व पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी ने ताबूत पर तिरंगा लहराकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर मौजूद रिश्तेदार सहित क्षेत्र एवं दूरदराज इलाके से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। अफसरों नेताओं ने दी श्रद्धांजलि भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हयात उल्लाह, एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसडीएम चकरनगर ब्रह्मानंद सिंह कठेरिया, तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्र, सीओ नागेंद्र चौबे, रिटायर कैप्टन महावीर सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष बबलू शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, उदयभान सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख महिपाल यादव, बृजेंद्र यादव, लंकू यादव आदि ने शहीद को पुष्प चक्र भेंट करके सलामी दी। राज्य पुलिस व थ्रीटूएलटी एडी रेजीमेंट कानपुर की टीम द्वारा राजकीय सम्मान के साथ शहीद को आखिरी सलामी दी गई। शहीद के 10 वर्षीय बेटा अज्जू ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी तो सभी के नेत्र सजल हो गए। काफी देर तक भारत माता के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। जिला प्रशासन की भारी चूक, शहीद का शव रखने को चार घंटे तक नहीं मिली जगह इटावा, संवाददाता । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा टंगडार में शहीद हुए हवलदार सूरज सिंह यादव का पार्थिव शरीर गुरुवार को जब उनके पैतृक जनपद इटावा लाया गया, तो जिले की अव्यवस्थाएं और प्रशासनिक लापरवाही खुलकर सामने आईं। सैनिक के शव को रखने के लिये चार घंटे तक जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस में फ्रीजर के साथ अन्य उचित व्यवस्था नहीं मिल सकी। जिससे परिवारीजनों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इससे आक्रोशित परिवारी जनों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी व्यक्त किया। देर रात तक हंगामा चलता रहा। जिला प्रशासन ने मामला को तूल पकड़ता देख अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए रेलवे स्टेशन के निकट सैनिक कल्याण बोर्ड के आफिस परिसर में शव को एसी एंबुलेंस में रखवाया। शहीद सूरज सिंह यादव चकरनगर तहसील के प्रेम का पुरागांव के रहने बाले थे । मंगलवार को सेना के काफिले के साथ जाते समय वाहन दुर्घटना में वह शहीद हो गए थे। गुरुवार को जब उनका शव देर रात इटावा लाया गया तो रात हो जाने के चलते सैनिक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा जाना था। लेकिन वहां फ्रीजर खराब था और साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब थी। जब शव को पोस्टमार्टम हाउस के फ्रीजर में रखने के लिए ले जाया गया, तो वहां की अव्यवस्था देख परिजनों का गुस्सा जिला प्रशासन पर फूट पड़ा। परिवारीजनों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को अवगत कराया। देर रात एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे, लेकिन मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कैमरे जबरन बंद करवाने के निर्देश दिए, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। घटना की सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गोपाल यादव और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता मौके पर पहुंचे। दोनों नेताओं ने लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शहीद के साथ ऐसा व्यवहार बेहद निंदनीय है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जानकारी दी और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए है। परिवारीजनों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने शहीद का शव रखने के लिये सम्मानजनक व्यवस्था नहीं की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।