इटावा में दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, एक दूसरे पर फोड़ी कांच की बोतल
Etawah-auraiya News - भरथना कस्बे के स्टेशन के पास देर रात दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कांच की बोतलें फोड़ीं। विवाद कुल्फी के पैसे को लेकर शुरू हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा...

भरथना कस्बा के स्टेशन के पास चौराहा पर देर रात दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कांच की बोतलें फोड़ीं। घटना के बाद दोनों पक्ष मौके से भाग गए। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। गुरुवार देर रात करीब 11 बजे घटना बताई गई है। आठ से दस युवकों ने ठेले से कुल्फी खरीद कर खा ली। कुल्फी विक्रेता ने जब रुपये मांगे तो कहासुनी के बाद विवाद शुरू हो गया। रुपये को लेकर दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे।
सड़क पर खींच खींचकर एक दूसरे जमकर लात घूंसों से पीटा, वायरल वीडियो में दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के ऊपर कांच की बोतल भी फोड़ते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद सभी मौके से भाग गए, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। दोनों पक्षों से किसी ने अभी पुलिस को तहरीर भी नहीं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।