इटावा में पिता-पुत्र और भाई को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Etawah-auraiya News - इटावा, संवाददाता। नगला विचू गांव में पशुओं की चार नांद तोड़ने का विरोध करने

इटावा, संवाददाता। नगला विचू गांव में पशुओं की चार नांद तोड़ने का विरोध करने पर पिता-पुत्र और भाई को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो वायरल हो गया। मारपीट में तीनों घायल हो गए, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। आरोपी अपने घरों से भागे हुए हैं।
गुरुवार सुबह जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगला विचू गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव के जयवीर सिंह ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी पड़ोसी घर के बाहर बनी पशुओं की नांद को तोड़ने लगे। जब जयवीर ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और पथराव कर हमला कर दिया। पथराव घर के बाहर खड़ी कार के शीशे से टूटे गए। बचाव में आए जयवीर के भाई सर्वेश कुमार और पुत्र नितिन को भी हमलावरों ने बुरी तरह पीटा। तीनों घायल जब खेत की ओर भागे, तो दबंग उसके पीछे खेत में पहुंच गए और उसे बेरहमी से दौड़ा-दौड़ाकर पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों ने भी इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जयवीर सिंह ने घटना की लिखित शिकायत थाना में दी है। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गांव में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानी चुनाव की रंजिश में हुआ था पथराव
दस दिन पहले इसी थाना क्षेत्र के भैसान गांव में प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर दो जातियों में हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें फायरिंग व आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया था। घटना में 12 लोग घायल हुए थे, पुलिस ने दोनों पक्षों से 22 लोगों को गिरफ्तार किया था।
कुल्हाड़ी मारकर किया घायल
जसवंतनगर। अजनोरा गांव में रहने वाले शिव सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि गांव के ही रहने वाले सात नामजद लोगों ने उसके भाई राजकुमार के साथ बुधवार शाम को गाली-गलौज करते हुए कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने कप्तान सिंह, जादौ सिंह, शिल्पी, निशा, राखी, राधा और अभय सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
युवक को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
भरथना। कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि बुधवार रात मोहल्ले के ही शनि गौर ने गाली-गलौज करते हुए पीट दिया। पुलिस ने पीड़ित की डाक्टरी कराकर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।