दो बाघों की मौत के बाद भी टाइगर का अटैक, खेत पर गए मजदूर को किया जख्मी, गांवों में दहशत
- लखीमपुर खीरी में दो बाघों की मौत के बाद भी बाघ की दहाड़ कमजोर नहीं पड़ी। दूसरे दिन संपूर्णानगर वन रेंज में खेत पर गए मजदूर पर बाघ ने हमला कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यूपी के लखीमपुर खीरी में दो बाघों की मौत के बाद भी बाघ की दहाड़ कमजोर नहीं पड़ी। दूसरे दिन संपूर्णानगर वन रेंज में खेत पर गए मजदूर पर बाघ ने हमला कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पलिया के गांव फुलवरिया में बाघ के हमले में घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बाघिन की मौत के बाद गांव वाले वन विभाग की कार्रवाई को लेकर भी डरे हुए हैं। उधर गुरुवार को फिर शावक के साथ बाघिन देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कांबिंग भी की लेकिन उन्हें बाघिन और शावक के कोई पगचिह्न नहीं मिले, जिससे इस सूचना को अफवाह माना जा रहा है।
बता दें कि बुधवार को तड़के सुबह जंगल से भटककर एक बाघिन फुलवरिया गांव में जा पहुंची थी। यहां बाघिन ने गांव निवासी राम केवल पुत्र मिहीलाल के घर में घुस गई और घारी में बंधी बछिया पर हमला कर दिया था और बछिया के चीखने पर घर के लोग जाग गए और शोर मचाया तो बाघिन वहां से भाग कर पड़ोसी झोटिल पुत्र सुंदर के घर में घुस गई थी। वहां पर सो रहे झोटिल को बिस्तर से खींचकर बाहर ले आई और उसे घायल कर दिया था। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघिन को रामरानी के घर के पास घेर लिया था और लाठी डंडों से पीट-पीट कर उसे मार दिया था।
बाघ के हमले में घायल महिला की हालत दूसरे दिन भी गंभीर बनी हुई थी। बाघिन की मौत के बाद विभाग ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है जिसकी खामोशी से जांच की जा रही है। उधर बाघिन की मौत के बाद वन विभाग द्वारा दर्ज किए गए केस को लेकर ग्रामीणों में कार्रवाई का डर सता रहा है। गुरुवार को फिर शावक के साथ बाघिन देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कांबिंग भी की लेकिन उन्हें बाघिन और शावक के कोई पगचिह्न नहीं मिले जिससे इस सूचना को अफवाह माना जा रहा है।
गन्ने में छिपकर बैठे बाघ ने किया हमला, बढ़ी निगरानी
गन्ना छिलाई करने गए मजदूर पर गन्ने में छुपे बाघ ने हमला बोल दिया। गन्ना छिलाई कर रहे अन्य मजदूरों ने हल्ला किया तो बाघ गन्ने के खेत में भाग गया। मामला संपूर्णानगर वन रेंज के अंतर्गत कबीरगंज का हैं। हजारा क्षेत्र में एक किसान के खेत में सुबह मजदूर गन्ना छिलाई करने गए थे। मजदूरों के साथ सूरज कुमार भी गया हुआ था। छिलाई के दौरान दोपहर में खेत से निकले बाघ ने अचानक सूरज के ऊपर हमला बोल दिया। बाघ के हमला बोलते ही उसने शोर मचा दिया। आसपास के अन्य मजदूरों ने हल्ला करते हुए युवक को बचाने के लिए बाघ की तरफ दौड़े। इस पर बाघ युवक को छोड़कर गन्ने के खेत में भाग गया। हालांकि युवक घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में संपूर्णानगर वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि हजारा में एक मजदूर पर गन्ना छिलाई के दौरान बाघ ने हमला किया हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि वह बाघ है या बाघिन।
बाघ ने बछिया को मार डाला, बैल को किया जख्मी
बम्हनपुर में बुधवार रात बौधिया कलां गांव में घारी में बंधी गाय की बछिया को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। इसके साथ ही डनलप से घर जा रहे किसान के बैल पर बाघ ने हमला करके उसे घायल कर दिया। तीन दिन पहले भी बाघ कौड़िया गांव के पास एक गाय को मार चुका है।मझगईं रेंज के बौधिया कलां गांव में सुहेली नहर के किनारे गांव के ही नंदकिशोर की घारी बनी है। इसमें उसके पालतू जानवर बांधे जाते हैं। बुधवार रात वहां पहुंचे बाघ ने घारी में बंधी बछिया को अपना निवाला बना लिया। सुबह इसकी जानकारी हुई। इसी रेंज के तहत टेढ़ी घाट के पास दूसरी घटना हुई।
खैरहना गांव निवासी अश्वनी कुमार गन्ना छीलकर डनलप से घर जा रहा था। टेढ़ी घाट के पास नदी के पार झाड़ी में छिपे बैठे बाघ ने डनलप में जुते बैल पर हमला कर दिया। अश्वनी समेत डनलप पर बैठे अन्य लोगों के हल्ला मचाने पर बाघ भाग गया। घायल बैल को घर लाया गया। वहां उसका इलाज किया जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को कौड़िया गांव के पास बनी गोशाला के पास चर रही एक गाय को बाघ ने अपना शिकार बना लिया। पालतू जानवरों पर बाघ के लगातार हमलों से ग्रामीण भयभीत हैं। वन दारोगा चंद्रप्रकाश ने बताया कि इलाके में बाघ की आमद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जंगल किनारे बसे गांवों के बाशिंदों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।