शादी के बाद भी संबंध बनाने के लिए बार-बार बुलाती थी युवती, आजिज आकर प्रेमी ने रेत दिया गला
यूपी के गोंडा में कहीं और शादी होने के बाद भी प्रेमिका अपने प्रेमी को बार-बार संबंध बनाने के लिए बुला रही थी। इससे आजिज आकर प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी।

यूपी के गोंडा में दो दिन पहले गन्ने के खेत में मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शादीशुदा युवती की हत्या उसके ही प्रेमी ने की थी। पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद इस अवैध संबंध को वह खत्म करना चाहता था। इसके बाद भी युवती बार-बार उसे फोन कर बुलाती थी। 9-10 मार्च की रात भी युवती ने उसे बुलाया था। आजिज आकर उसने गन्ने के खेत में ही युवती का गला रेतकर हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। 10 मार्च को इटियाथोक थाने को सूचना मिली कि सकीना उर्फ हसीना (23) का शव उसके मायके विश्रामपुर में गन्ने के खेत में पड़ा है। उसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई।
पुलिस ने 'फील्ड यूनिट' एवं ' डॉग स्क्वायड' की मदद से साक्ष्य संकलित किए और युवती के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एएसपी के मुताबिक जांच के लिए एसपी के निर्देश पर चार विशेष टीम गठित की गई थीं। तकनीकी एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 48 घंटे के भीतर आरोपी विनोद कुमार यादव को बुधवार को बग्गी रोड तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि युवती के साथ उसका तीन साल से प्रेम संबंध था, लेकिन हाल में शादी होने के बाद वह इस अवैध रिश्ते को खत्म करना चाहता था, पर युवती अपने संबंधों की दुहाई देकर उसे बार-बार बुला रही थी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी का कहना है कि युवती के बुलाने पर ही वह 9/10 मार्च की रात गया और गांव के बाहर गन्ने के खेत में ले जाकर समझाने का प्रयास किया। युवती मानने को तैयार नहीं थी, ऐसे में उसने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया। एएसपी ने कहा कि आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है तथा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।