STF के शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों को मिला 1.80 करोड़ का चेक, शामली एनकाउंटर में गंवाई थी जान
शामली में एक लाख के इनामी अपराधी अरशद से मुठभेड़ में शहीद हुए एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार के परिवारीजनों को एक करोड़ 80 लाख रुपये का चेक मिला। डीजीपी व एडीजी कानून-व्यवस्था ने पुलिस मुख्यालय में परिवारीजनों को चेक प्रदान किया।

यूपी के शामली में एक लाख के इनामी अपराधी अरशद से मुठभेड़ में शहीद हुए एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार के परिवारीजनों को एक करोड़ 80 लाख रुपये का चेक बैंक ऑफ बड़ोदा की ओर से शुक्रवार को दिया गया। डीजीपी प्रशांत कुमार व एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने पुलिस मुख्यालय में परिवारीजनों को चेक प्रदान किया। यह चेक बैंक ने पुलिस सैलेरी पैकेज के तहत दिया गया है।
कुछ समय पहले यूपी पुलिस और बैंक ऑफ बड़ोदा के बीच पुलिस सैलेरी पैकेज का एमओयू साइन हुआ था। एसटीएफ की मेरठ यूनिट में सुनील इंस्पेक्टर थे। 20 जनवरी को एसटीएफ की एक लाख रुपये के इनामी अपराधी अरशद और उसके तीन साथियों मंजीत, सतीश और एक अन्य के साथ शामली में मुठभेड़ हो गई थी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में चारों अपराधियों की मौत हो गई थी। इसमें सुनील कुमार भी गोली लगने से घायल हो गए थे। सुनील कुमार को मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 22 जनवरी को उनकी मौत हो गई थी।
तीन गोलियां लगी थी सुनील को
इंस्पेक्टर सुनील कुमार को मुठभेड़ में तीन गोलियां पेट में लगी थी। सुनील ददुआ और ठोकिया गिरोह के खिलाफ चले आपरेशन में भी शामिल रहे थे। वह मूल रूप से मेरठ के मसूरी गांव के रहने वाले थे। सुनील के परिवारीजनों को चेक देते समय बैंक ऑफ बड़ोदा के जीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे।