family of martyred STF inspector Sunil Kumar received a cheque of 1 crore 80 lakh STF के शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों को मिला 1.80 करोड़ का चेक, शामली एनकाउंटर में गंवाई थी जान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsfamily of martyred STF inspector Sunil Kumar received a cheque of 1 crore 80 lakh

STF के शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों को मिला 1.80 करोड़ का चेक, शामली एनकाउंटर में गंवाई थी जान

शामली में एक लाख के इनामी अपराधी अरशद से मुठभेड़ में शहीद हुए एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार के परिवारीजनों को एक करोड़ 80 लाख रुपये का चेक मिला। डीजीपी व एडीजी कानून-व्यवस्था ने पुलिस मुख्यालय में परिवारीजनों को चेक प्रदान किया।

Pawan Kumar Sharma प्रमुख संवाददाता, लखनऊFri, 9 May 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
STF के शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों को मिला 1.80 करोड़ का चेक, शामली एनकाउंटर में गंवाई थी जान

यूपी के शामली में एक लाख के इनामी अपराधी अरशद से मुठभेड़ में शहीद हुए एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार के परिवारीजनों को एक करोड़ 80 लाख रुपये का चेक बैंक ऑफ बड़ोदा की ओर से शुक्रवार को दिया गया। डीजीपी प्रशांत कुमार व एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने पुलिस मुख्यालय में परिवारीजनों को चेक प्रदान किया। यह चेक बैंक ने पुलिस सैलेरी पैकेज के तहत दिया गया है।

कुछ समय पहले यूपी पुलिस और बैंक ऑफ बड़ोदा के बीच पुलिस सैलेरी पैकेज का एमओयू साइन हुआ था। एसटीएफ की मेरठ यूनिट में सुनील इंस्पेक्टर थे। 20 जनवरी को एसटीएफ की एक लाख रुपये के इनामी अपराधी अरशद और उसके तीन साथियों मंजीत, सतीश और एक अन्य के साथ शामली में मुठभेड़ हो गई थी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में चारों अपराधियों की मौत हो गई थी। इसमें सुनील कुमार भी गोली लगने से घायल हो गए थे। सुनील कुमार को मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 22 जनवरी को उनकी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के पांच स्थानों पर बनेंगे बस अड्डे, LDA ने आरक्षित की 165 एकड़ जमीन
ये भी पढ़ें:पुलिस के हत्थे चढ़े इनामी मियां-बीवी, मां-बेटी की हत्या कर जला दिया था शव
ये भी पढ़ें:मैन्युफैक्चरिंग और MSME सेक्टर UP का भविष्य, योगी से मिले वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट

तीन गोलियां लगी थी सुनील को

इंस्पेक्टर सुनील कुमार को मुठभेड़ में तीन गोलियां पेट में लगी थी। सुनील ददुआ और ठोकिया गिरोह के खिलाफ चले आपरेशन में भी शामिल रहे थे। वह मूल रूप से मेरठ के मसूरी गांव के रहने वाले थे। सुनील के परिवारीजनों को चेक देते समय बैंक ऑफ बड़ोदा के जीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे।