UP police arrested the rewarded husband and wife for the murder of mother and daughter यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े 50 हजार के इनामी मियां-बीवी, मां-बेटी की हत्या कर कमरे में जला दिया था शव, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP police arrested the rewarded husband and wife for the murder of mother and daughter

यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े 50 हजार के इनामी मियां-बीवी, मां-बेटी की हत्या कर कमरे में जला दिया था शव

बस्ती जिले में50 हजार के इनामी पति-पत्नी कौशल चंद्र और रंजना को एसटीएफ और कप्तानगंज की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने मां-बेटी की हत्या कर उनके शवों को कमरे में जला दिया था।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 9 May 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े 50 हजार के इनामी मियां-बीवी, मां-बेटी की हत्या कर कमरे में जला दिया था शव

यूपी के बस्ती जिले के सेठा गांव में हुई मां-बेटी की हत्या के बाद शव जलाने के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी दो हत्यारोपी पति-पत्नी कौशल चंद्र और रंजना को एसटीएफ और कप्तानगंज की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।

गौरतलब है कि 3/4 दिसम्बर 2024 को सेठा गांव मां-बेटी की हत्या कर उनके शव को कमरे में रखकर शव जला दिया था। पुलिस ने जले हुए शव को बरामद किया और हत्याकांड में परिवार के लोगों का नाम प्रकाश में आया। हत्याकांड में बेटा भी शामिल था। पुलिस मामले में मुख्य आरोपी सहित अन्य सभी आरोपियों को जेल भेज चुकी थी। लेकिन दो आरोपियों कौशल चंद और रंजना फरार चल रहे थे जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई भी की थी। दोनों की तलाश में एसटीएफ और कप्तानगंज पुलिस लगी हुई थी।

एसटीएफ ने मुख्य आरोपी कमलेश उपाध्याय को गिरफ्तार किया था। डबल मर्डर के मामले में फरार चल रहे दोनों अभियुक्त कौशल और रंजना को एसटीएफ और कप्तानगंज पुलिस के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार सुबह छह बजे के करीब गढ़हा गौतम थाना कप्तानगंज के पास से गिरफ्तार किया है। सीएचसी कप्तानगंज में हेल्थ परीक्षण के बाद पुलिस लिखा-पढ़ी कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।

ये भी पढ़ें:5 लाख की फिरौती के लिए अपहरण, पोल खुलने के डर से दोस्तों ने कर दी छात्र की हत्या
ये भी पढ़ें:गन्ने का जूस आधार कार्ड देखकर ही पिएं, BJP नेता के फेसबुक पोस्ट पर भड़के मुसलमान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कौशल का आपराधिक इतिहास लंबा है। इसे पहले उस पर मारपीट, गुंडा और हत्या समेत कई गंभीर मामलों में केस दर्ज है। वहीं, मां-बेटी की हत्या के बाद दोनों ससुराल और बिहार में छिपे रहे। फिर बस्ती से प्रयागराज जाने की योजना बना रहे थे लेकिन इस बीच पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।