Anti-Encroachment Drive in Mohammadabad Police Involvement Sparks Panic Among Shopkeepers इधर हटाया अतिक्रमण उधर फिर सज गईं दुकानें, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsAnti-Encroachment Drive in Mohammadabad Police Involvement Sparks Panic Among Shopkeepers

इधर हटाया अतिक्रमण उधर फिर सज गईं दुकानें

Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद में अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस टीम भी शामिल थी। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ दुकानों को हटाने की कार्रवाई की। कई दुकानदारों के साथ नोकझोंक हुई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 11 May 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
इधर हटाया अतिक्रमण उधर फिर सज गईं दुकानें

मोहम्मदाबाद । नगर में अतिक्रमण अभियान चलाया गया । पुिलस टीम भी साथ में रही । अतिक्रमण करने वालों में खासा हड़कंप देखने को मिला । कस्बा में सुबह 11 बजे नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण अभियान चलाया l अधिशासी अधिकारी ,अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर पहुंचे l मुख्य चौराहे से हाईवे पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज तक नाले पर लगी दुकानों को हटाया गया l दुकानों के आगे लगी तिरपाल तथा टीन शेड को भी हटाया गया l नगर पंचायत के कर्मचारी दुकानों के आगे लगी तिरपाल को नोच नोच कर ट्रॉली में भरने लगे l इस बात को लेकर कई दुकानदारों के साथ नोंकझोंक भी हुई l हाईवे द्वारा बनाए गए नाले पर अवैध रूप से लगी मीट की दुकानों को जल्द हटाने के निर्देश दिए न हटाने की दिशा में चालान काटने की चेतावनी दी l इसके बाद अतिक्रमण अभियान संकिसा रोड पर शुरू कराया गया l अतिक्रमण अभियान की सूचना पर दुकानदार दुकानों के आगे पड़ी टीन शेड तथा तिरपाल स्वयं ही हटाने लगे l अधिशासी अधिकारी द्वारा कई बार अतिक्रमण अभियान चलाया गया l इसके बाद भी इसका असर दिखाई नहीं दे रहा l अधिशासी अधिकारी तथा नगर पंचायत के कर्मचारी जैसे ही आगे बढ़े इटावा बरेली हाईवे पर दुकान फिर से सजा ली गई l टीन शेड तथा तिरपाल दोबारा लगा दिए गए l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।