अनियंत्रित होकर आटो पलटा सवारी घायल
Farrukhabad-kannauj News - गए थे। दवा लेकर फर्रुखाबाद से प्रताप अपनी पत्नी सुमन के साथ दोपहर बाद आटो से वापस घर लौट रहे थे। तभी गांव वेग के पास पहुंचते ही गांव वेग निवासी मोहनला

नवाबगंज संवाददाता। नगर के मोहल्ला पुराना गनीपुर निवासी प्रताप बाथम शुक्रवार पत्नी सुमन देवी की दवा लेने फर्रुखाबाद गए थे। दवा लेकर फर्रुखाबाद से प्रताप पत्नी सुमन के साथ दोपहर बाद ऑटो से वापस घर लौट रहे थे। तभी गांव वेग के पास गांव निवासी मोहनलाल साइकिल से घर से खेत पर जा रहे थे। अचानक ऑटो के सामने आने से चालक ने साइकिल को बचाने का प्रयास किया लेकिन आटो और साइकिल में आमने सामने की भिड़ंत में ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में ऑटो सवार प्रताप बाथम व पत्नी सुमन देवी व साइकिल सवार मोहनलाल घायल हो गए। लोगों ने 108 पर घटना की जानकारी दी। सूचना पर एम्बुलेंस लेकर पहुंचे पायलट राहुल कुमार व ईएमटी निखिल कुमार ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया। जहां सीएचसी अधीक्षक डाक्टर लोकेश शर्मा ने गंभीर रूप से घायल गांव वेग निवासी मोहनलाल व नगर के मोहल्ला पुराना गनीपुर निवासी प्रताप बॉथम को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।