Ayushman Card Holders Face Issues Due to Incorrect Names in Aadhar आधार के पेंच में फंस रहा गरीबों का इलाज, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsAyushman Card Holders Face Issues Due to Incorrect Names in Aadhar

आधार के पेंच में फंस रहा गरीबों का इलाज

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज कराने में काफी परेशानी का सामना

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 18 March 2025 09:23 AM
share Share
Follow Us on
आधार के पेंच में फंस रहा गरीबों का इलाज

फर्रुखाबाद, संवाददाता। आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में लोगो के आधार कार्ड में नाम गलत है। बढ़पुर ब्लाक के गांव नोनमगंज निबासी प्रवीन कुमार ने बताया कि मेरे बाबा के नाम आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है सिर्फ उनका नाम सही है। परिवार के अन्य सदस्यो के नाम गलत दर्ज किये गये है। जिसके सुधार के लिये कई बार सीएमओ कार्यालय के चक्कर लगा चुके है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है। इन्ही के साथ हंसराम बताते है कि आयुष्मान कार्ड में उनका नाम छोटेलाल प्रिन्ट होकर आया है। जिस कारण बहुत परेशानी हो रही है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रंजन गौतम ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिये सरकार ने आयुष्मान कार्ड धारकों को अपने आधार कार्ड से जोड़ने के लिये एक नई प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत आयुष्मान कार्ड धारक अपने आधार कार्ड की जानकारी को आयुष्मान कार्ड पोर्टल पर अपडेट कर सकते है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिये आयुष्मान कार्ड धारक आयुष्मान कार्ड पोर्टल और अपने आयुष्मान कार्ड नम्बर और मोबाइल नम्बर का उपयोग करके लाँगिन करे। जहां पर उनकी इस समस्या का हल मिल जायेगा। यदि कोई आयुष्मान कार्ड धारक पढ़ा लिखा नहीं है तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर इसका समाधान करा ले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।