झगड़े के बीच वृद्ध को पड़ा अटैक मौत
Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद झगड़े के बीच वृद्ध को अटेक पड़ गया । इससे उसकी मौत हो

मोहम्मदाबाद झगड़े के बीच वृद्ध को अटेक पड़ गया । इससे उसकी मौत हो गयी । गांव कुढ़यानी में बीती रात लगभग 10 बजे थ्रेसर की धूल घर में जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए l पुलिस ने एक पक्ष का मुकदमा दर्ज कर लिया l दूसरे पक्ष के 60 वर्षीय अहिबरन सिंह को जब झगडे की जानकारी हुई तो उन्हें हार्ट अटैक का दौरा पड़ गया l इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई l स्वजन अहिबरन सिंह के शव लेकर थाने पहुंच गए तथा मारपीट से मृत्यु हो जाने का आरोप लगाने लगे l काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा थाना परिसर में चलता रहा l पुलिस की जांच पड़ताल के बाद पोल खुल गई तो मृतक के पुत्र अनिल ने थाने में लिख कर दिया कि उनके पिता की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है l अपराध निरीक्षक लक्ष्मीनारायण ने बताया की वृद्ध की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई थी बेवजह आरोप लगा रहे थे l दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी l जिसमें एक पक्ष से बृजमोहन सिंह की पत्नी कामिनी ने गांव के ही अवनीश, अनिल, नीटू,संजू, प्रियांशु, लालू एवं पंकज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।