बस अड्डा बनता जा रहा बदहाली का अड्डा यात्री होते परेशान
Farrukhabad-kannauj News - बस अड्डे पर टूटे टाइल्स इससे यात्री चोटिल होते। फर्रुखाबाद, संवाददाता। रोडवेज बस अड्डा अब बदहाली का अड्डा बनता जा रहा है। जिम्मेदारों के ध्यान न देने

फर्रुखाबाद, संवाददाता। रोडवेज बस अड्डा अब बदहाली का अड्डा बनता जा रहा है। जिम्मेदारों के ध्यान न देने से बस अड्डे पर गंदगी बनी रहती है। पेयजल का भी संकट है। इससे यात्री हर रोज परेशान हो रहे है लेकिन इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय डिपो के बस अड्डे पर साफ सफाई का ठेका होता है। लेकिन बस अड्डे पर साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। शौचालय से लेकर बस अड्डा परिसर में गंदगी रहती है। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार यात्री इसको लेकर शिकायत भी कर चुके है लेकिन अभी तक साफ सफाई की व्यवस्था को बेहतर नहीं कराया गया है।
गर्मी का मौसम है ऐसे में बस अड्डे पर ठंडे पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं है। बस अड्डा परिसर में पानी की पाइप लाइन एक वर्ष से टूटी है इससे टूटी पाइप लाइन से पानी बहता रहता हैं जब यहां बस आकर खड़ी होती है तो यात्री इसी पानी से जोकर निकलने को मजबूर होते है। एक वर्ष बीतने के बाद भी टूटी पाइप लाइन को ठीक नहीं कराया जा सका है। बस अड्डा परिसर के पूर्वी ओर पूछताछ कार्यालय के निकट ही फर्स पर लगे टाइल्स टूट और उखड़े पड़े है। इसमें उलझकर आए दिन यात्री गिरकर चोटिल हो रहे हैं। छह माह से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक टूटे और उखड़े टाइल्स को ठीक कराने का काम नहीं कराया गया है। यात्री राहुल कुमार, अमित सक्सेना, नीलेश सिंह ने बताया कि बस अड्डे पर किसी प्रकार की सुविधाएं नहीं है। इनका समाधान कराया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।