Furious Protests Erupt in Farrukhabad Against Terrorism After Pahalgam Attack पैरों तले रौंदा पाक का झंडा, जगह जगह फुंके पुतले, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFurious Protests Erupt in Farrukhabad Against Terrorism After Pahalgam Attack

पैरों तले रौंदा पाक का झंडा, जगह जगह फुंके पुतले

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। युवाओं ने पाकिस्तान के झंडे को सड़क पर चिपका कर पैरों तले रौंदा और नारेबाजी की। पुतले फूंके गए और कैंडल मार्च भी निकाला गया। लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 27 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
पैरों तले रौंदा पाक का झंडा, जगह जगह फुंके पुतले

फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर जिले भर में लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। हर कोई पाक को सबक सिखाने की आवाज उठा रहा है। युवा पाक से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। शनिवार को पाकिस्तान का झंडा सड़क पर चिपकाकर पैरों तले रौंदा गया। नारेबाजी की गयी। कई स्थानों पर पुतले फूंके गये। टूरिस्टों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च भी निकाला गया। फतेहगढ़ के ओवरब्रिज के पास युवाओं ने पाकिस्तान का झंडा सड़क पर चिपकाया और इसे पैरों तले रौंदकर जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने कहा कि जिस तरह से पाक का चेहरा सामने आया है उससे उसकी मानसिकता साफ हो गयी है। पाक को सरकार सबक सिखाये। गंगापार के राजेपुर कस्बे के प्रमुख तिराहे पर करणी सेना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और जोरदार ढंग से नारेबाजी की। हिंदूवादी संगठन पूरी तरह से गुस्से में हैं। विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस भी चौकन्नी रही। पुतले को जूते चप्पलों से पीटा भी गया। कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी। शुक्रवार की रात फैजबाग चौरो पर किसान नेता राजेश गंगवार की देख रेख में कैंडल मार्च निकाला गया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। टूरिस्टों को श्रद्धांजलि दी गयी। बड़ी संख्या में किसान नेता यहां मौजूद रहे। सरकार से बदला लेने की मांग की गयी। लोगों ने मौन धारण कर मृतकों क ो श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कमालगंज के रेलवे तिराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुये। निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बढ़पुर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। आतंकवाद को जड़ से मिटाने की कसम खायी गयी। मांग की गयी कि सरकार पाक को सबक सिखाये। आतंकवाद को बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस दौरान अनिल कुमार कश्यप, नीरज कश्यप, राजेश, संजीव बाथम आदि की मौजूदगी रही। जनतंत्र क्रातिकारी मोर्चा ने एक बैठक की जिसमें पहलगाम की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया गया। सरकार से आतंकवादियों की जड़ें मिटाने की मांग की गयी। रावर्ड बाड्रा के बयान की निंदा की गयी। इस दौरान उत्तम कुमार मिश्रा, नरेंद्र कुमार, पृथ्वीनरायन, दिनेश चंद्र, कृष्ण कुमार, कन्हैयालाल आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।