पाकिस्तान को सबक सिखाया जाये
Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज में अखिल भारत हिंदू महासभा की बैठक हुई। कार्यकर्ताओं ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और पाकिस्तान पर हमला करने की मांग की। प्रशासन ने महासभा के कार्यकर्ताओं को पाकिस्तान...

कायमगंज, संवाददाता अखिल भारत हिंदू महासभा की एक बैठक नगर के जवाहरगंज सब्जी मंडी में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना की मौजूदगी रही। बैठक में कार्यकर्ताओं ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है। महासभा ने प्रधानमंत्री से मांग की कि पाकिस्तान पर हमला कर पीओके को आजाद कराया जाए। इधर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता पाकिस्तान के झंडे वाले स्टीकर को जमीन पर लगाने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया और मौके कर पहुंचा। इस पर तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर गुडमंडी तिराहा पहुंचे और महासभा के पदाधिकारियों से बातचीत कर उन्हें ऐसा करने से रोका। इसके बाद महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा और शांतिपूर्ण तरीके से लौट गए। बैठक में दिलीप कौशल, शिवमंगल कौशल, अनूप चौबे, रिंकू कौशल, सनी शर्मा, दिनेश बाथम, सानू सक्सेना, लखन कौशल, रामजी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।