Horse Electrocution Causes Tragedy for Local Shepherd in Kayamganj बिजली करंट की चपेट में आने से घोड़े की मौत, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsHorse Electrocution Causes Tragedy for Local Shepherd in Kayamganj

बिजली करंट की चपेट में आने से घोड़े की मौत

Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज के मोहल्ला चिलौली पठान में घास चरते समय एक पशुपालक का 57 हजार रुपये का घोड़ा बिजली करंट से मर गया। शावेज़ का घोड़ा खेत में चर रहा था, तभी बिजली के पोल में करंट आ गया। शावेज़ का परिवार अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 12 April 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
बिजली करंट की चपेट में आने से घोड़े की मौत

कायमगंज, संवाददाता। मोहल्ला चिलौली पठान में घास चरने के दौरान पशुपालक का 57 हजार कीमत का एक घोड़ा बिजली करंट की चपेट में आने से काल के गाल में समा गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। नगर के मोहल्ला चिलौली पठान निवासी शावेज़ का घोड़ा शुक्रवार को खेत में चर रहा था। इसी दौरान पास में लगे बिजली के पोल में करंट उतर आया, जिसकी चपेट में आकर घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पशुपालक शावेज़ का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शावेज़ ने बताया कि वह अपने घोड़े से भट्टे पर ईंट ढुलाई का काम करता था और इसी के सहारे अपने परिवार का गुजारा करता है। घोड़े की कीमत करीब 57 हजार रुपये है। ग्रामीणों का कहना है कि शावेज़ की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और अब उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे लाइनमैन ने बिजली आपूर्ति बंद कर पोल पर करंट को सही किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से शावेज़ को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।