Inter-District Kanpur Zone Police Athletics Competition Etawah and Kanpur Nagar Shine महिला वर्ग में कानपुर और पुरुष में इटावा को चल वैजयंती, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsInter-District Kanpur Zone Police Athletics Competition Etawah and Kanpur Nagar Shine

महिला वर्ग में कानपुर और पुरुष में इटावा को चल वैजयंती

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में आयोजित अंतर्जनपदीय कानपुर जोन पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में इटावा के पुरुष खिलाड़ियों ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि कानपुर नगर की महिला खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 14 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
महिला वर्ग में कानपुर और पुरुष में इटावा को चल वैजयंती

फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। अंतर्जनपदीय कानपुर जोन पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में इटावा के खिलाड़ियों ने पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर चल वैजयंती प्राप्त की तो वहीं महिला वर्ग में कानपुर नगर की खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चल वैजयंती पर कब्जा किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभागियों और विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज, फतेहगढ़, झांसी, ललितपुर और जालौन की टीमों ने भाग लिया। कुल 138 पुरुष, महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखायी। कानपुर नगर की महिला खिलाड़ियों ने अपने वर्ग में 109 अंक पाकर पहले स्थान की चल वैजयंती पायी। कानपुर नगर की महिला खिलाड़ियों ने अपने वर्ग में 99 अंक प्राप्त करते हुए चल वैजयंती पर कब्जा किया। प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया। निर्णायक मंडल मे कुलदीप यादव, विमलेश कुमार, अभिषेक शाक्य, संजीव कटियार, अरुण यादव रहे। संचालन दीपिका त्रिपाठी ने किया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.संजय कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से अनुशासन का भाव पैदा होता है। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी असफल है वह आगे मेहनत के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लें। इस दौरान उपनिरीक्षक छोटेलाल के अलावा संजीव कुमार, अब्दुल हमीद, सुनील कुमार, दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।