Interfaith Love Triumphs Sabina and Vijay s Wedding Defies Caste and Religion सबीना से सुमन बनी, हिंदू रीति रिवाज से रचाया विवाह, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsInterfaith Love Triumphs Sabina and Vijay s Wedding Defies Caste and Religion

सबीना से सुमन बनी, हिंदू रीति रिवाज से रचाया विवाह

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। प्यार में जाति, धर्म मायने नही रखता है। ऐसे ही एक प्रेमी

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 10 April 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
सबीना से सुमन बनी, हिंदू रीति रिवाज से रचाया विवाह

फर्रुखाबाद, संवाददाता। प्यार में जाति, धर्म मायने नही रखता है। ऐसे ही एक प्रेमी जोड़े ने जाति, धर्म के बंधन से मुक्त होकर सदा के लिए एक दूजे के होने की कसम खाते हुये विवाह रचा लिया। विवाह की रस्म एक धार्मिक स्थल पर हुयी जहा पर हसी खुशी दोनों ने फेरे लिये। जनपद बदायूं के उसैहत थाने के वसंुधरा गांव की सबीना अमृतपुर थाने के रतनपुर पमारान के विजय से मोहब्बत कर बैठी और धर्म जाति की सीमाओं को लांघकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर सबीना विजय की पत्नी बन गयी। भारतीय किसान यूनियन अखड प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह के सहयोग से थाना अमृतपुर में पहुंचकर कागजी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद हिंदू रीति रिवाज से अमृतपुर के प्रसिद्ध देव स्थल पर जाकर सात फेरे लिये। पंडित घनश्याम पांडेय ने शादी की रस्म अदा करायी। शादी के इस समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हुये। यह सभी अपने को बाराती होने का अहसास कर रहे थे। इतना अवश्य था कि कुछ देर के लिए विजय की मां कुसुम ने हलचल मचायी पर समझाने पर वह मान गयी। सबीना ने बताया कि उसके बाबा हिंदू थे और हिंदू परंपरा में उनका परिवार चलता था। बाद में वह मुस्लिम हुये। आज सनातन धर्म में लौटकर वह बेहद खुश है। शादी की रस्म के बाद दोनों ने पति पत्नी के रूप में लोगों से आशीर्वाद लिया। बुजुर्गो ने आशीर्वाद दिया। इस तरह से हिंदी रीति रिवाज से शादी कर सबीना के सुमन बनने से आस पास क्षेत्र के लोग भी खासे गदगद दिखायी पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।