फ्रेशर पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में मेजर एसडी सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज में लैंप लाइटिंग और फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। डॉ. अनीता यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीनियर छात्राओं ने नए छात्रों का स्वागत किया और...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। मेजर एसडी सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज मोहम्मदाबाद में शनिवार को लैंप लाइटिंग और फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मुख्य अतिथि अध्यक्ष डॉ.अनीता यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीप प्रज्जवलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। सीनियर छात्राओं ने नए छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें कालेज जीवन की शुभकामनायें दी। मुख्य अतिथि ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये छात्रों को मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान सपना तोमर, विशाल दीक्षित, रवि मिश्रा, अंजली चौहान, सपना राय, पूजा बघेल आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।