Police Crackdown on Stone-Pelting Incidents in Jahanganj 26 Named Arrests Expected थाने में पत्थरबाजी करने वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsPolice Crackdown on Stone-Pelting Incidents in Jahanganj 26 Named Arrests Expected

थाने में पत्थरबाजी करने वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

Farrukhabad-kannauj News - र को पुलिस ने पूरी तरह से क्षेत्र में नजर रखी। नगला चाहर गांव निवासी शिवा का शव रखकर ग्रामीणों ने शनिवार को विरोधर को पुलिस ने पूरी तरह से क्षेत्र में

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 11 May 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
थाने में पत्थरबाजी करने वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

जहानगंज, संवाददाता। थाने में पत्थरबाजी करने वालों पर पुलिस जल्द ही शिकंजा कसेगी। ऐसे लोगों को जल्द ही पुलिस की टीम गिरफ्तार भी करेगी। शनिवार को जहानगंज थाने के सामने मुख्य रोड जाम कर थाने में पथराव किया गया था। इसमें एक दरोगा समेत तीन सिपाही को हल्की चोट आयी थी।इस मामले में 26 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। रविवार को पुलिस ने पूरी तरह से क्षेत्र में नजर रखी। नगला चाहर गांव निवासी शिवा का शव रखकर ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया था। मुख्य रोड जाम किया था और पुलिस पर पत्थरबाजी की थी।

इसमें पुलिस की ओर से शिकंजा कसा गया। रविवार को दूसरे दिन पुलिस ने गांव पर नजर रखी। हालांकि अभी पुलिस ने नामजद आरोपितों को पकड़ने के लिए कोई छापे नही मारे हैं लेकिन जिस तरह से मुकदमा दर्ज हुआ है उससे साफ लग रहा है कि जो लोग इसमें आरोपित बनाये गये हैं।उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जो अज्ञात में हैं उनकी पहचान वीडियो देखकर की जाएगी जिससे कि कोई दोबारा इस तरह से थाने में पथराव न कर सके। पुलिस दोनों गांवो पर नजर लगाये हुये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।