पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज संवाददाता। पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा बेगुनाह पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर गोली

नवाबगंज संवाददाता। पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा बेगुनाह पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर गोली मारकर निर्मम हत्या करने से हर तरफ जनआक्रोश है। भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के आह्वान पर गुरुवार शाम लगभग 5 बजे संगठन के सदस्य मैन चौराहा नवाबगंज पर एकत्र हुए। पाकिस्तान व पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला जलाया गया। आरोप लगाया गया कि पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकवादियों को अपने देश में पनाह देता है। भारत सरकार को उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जिलाध्यक्ष के आह्वान पर शाम को बड़ी तादाद में लोग मैन चौराहा पर एकत्र हुए। यह लोग पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला बनाकर लाए थे। पुतला जलाने के बाद जमकर नारेबाजी की गई। पुतला दहन के दौरान चौराहे से निकल रहे लोगों ने भी विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। लोगों के कहा कि सरकार को अब पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को खत्म करने की कार्रवाई करनी होगी। अमित ठाकुर, पप्पू राठौर, राजीव पाल, जोगेंद्र पाल, सुनील राठौर , बजरंगी बाथम, मनोज कुमार, विशाल राठौर, प्रदीप राठौर, कुलदीप सक्सेना, रवी शर्मा, संजय तिवारी, रमन ठाकुर , शिव प्रताप सिंह, अनूप कुमार, शिवम गुप्ता आदि भाकियू स्वराज के सदस्य व नगरवासी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।