डायरिया के साथ खांसी, बुखार के मरीजों की भरमार
Farrukhabad-kannauj News - की भीड़ रही। मौसम जिस तरह से तीखा हो रहा है वैसे बीमारों की संख्या बढ़ रही है। डायरिया के साथ खांसी, बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं । बीमारों को देखा गया और

फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में रविवार को रोगियों का तांता लगा रहा। मौसम जिस तरह से तीखा हो रहा है वैसे बीमारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गर्मी बढ़ने के चलते डायरिया के साथ खांसी, बुखार के मरीजों में तेजी से बृद्धि हो रही है। बीमारों को देखा गया और धूप से बचाव की सलाह दी गई। रोगियों को अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी गई। कुआंखेड़ा पीएचसी पर डॉक्टर अवकाश पर रहे जहां पर फार्मासिस्ट ने दोपहर तक 51 मरीजों को देखा। एलटी ने दस मरीजों की जांच की। जबकि पीएचसी रोशनाबाद में मरीजों की ठीक-ठाक भीड़ रही। डॉक्टर स्मिता त्रिपाठी ने दोपहर तक 75 मरीज देखे। फार्मासिस्ट ने एएनएम की मदद से मरीजों के बीपी और शुगर की जांच की। यहां कुल 21 मरीजों की जांच करके दवा दी गई। यहां पर एलटी अवकाश पर थे। पीएचसी पसियापुर मे डॉक्टर ने दोपहर तक 32 मरीजों को देखा। बीपी, शुगर, मलेरिया सहित 17 जांच की गईं। बीमारों को दवा दी गई। चिलरा के अस्पताल में डॉक्टर ने दोपहर तक 51 मरीज देखे। एलटी के न होने पर जांचें नहीं हो सकीं। बीमारों ने जो दिक्कत बताई उसके अनुसार उन्हें दवा दी गईं। फार्मासिस्ट ने भी बीमारों को बचाव के तरीके बताए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग में डॉक्टर ने दोपहर तक 63 मरीज देखे। एलटी अवकाश पर थे। इस कारण यहां पर 11 मरीजों के बीपी, शुगर, मलेरिया की जांच हुई। बीमारों को दवा दी गई। अधिकतर अस्पतालों में खांसी, जुकाम, बुखार, खुजली, पेट दर्द, डायरिया के मरीज इलाज के लिए पहुंचे। स्वास्थ्य मेले में सुबह से ही बीमारों की भीड़ रही। मरीजों को तेज धूप से बचने के लिए छाता या फिर अंगौछा का प्रयोग करने की सलाह दी गई। गर्मी में अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी गई। अमृतपुर के अस्पताल में 149 मरीजों ने दवा ली जबकि 68 मरीजों ने आयुर्वेद की दवा ली। डॉ.गौरव वर्मा, शैफाली भदौरिया ने बीमारों को देखा। दवा दी और बचाव के तरीके बताये। मलेरिया की 11, टायफाइड की 13, शुगर की 16, बलगम पांच, ब्लड की तीन जांचें की गई। डॉक्टर ने बताया कि मौसम में जो उतार चढ़ाव है उसके चलते लोग बीमार हो रहे हैं। बीमारों को देखकर दवा दी गयी हैऔर बचाव के तरीके बताये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।