पार्किंग प्वाइंट बन गयी मुख्य सड़क
Farrukhabad-kannauj News - फतेहगढ़ में पुरानी एलआईसी बिल्डिंग के सामने चौराहे का मार्ग पार्किंग स्थल बन गया है। यहां एक दर्जन से अधिक वाहन खड़े रहते हैं, जिससे रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। जिम्मेदारों को इस गंभीर समस्या की...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। फतेहगढ़ में पुरानी एलआईसी बिल्डिंग के सामने से चौराहे को जाने वाला मार्ग पार्किंग स्थल बन गया है। यहां एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक चौपहिया वाहन खड़े रहते हैं। आधा रोड तो वाहन स्वामियों ने ही घेर लिया है। ऐसे में रोजाना जाम की स्थिति रहती है। जिम्मेदारों को इस गंभीर समस्या की कोई फिक्र नही है। फतेहगढ़ कोतवाली से जो मुख्य रोड एमआईसी होते हुए चौराहे के लिए जाता है वह पहले से ही काफी संकुचित है और दूसरा इसमें वाहन स्वामियों ने आफत कर रखी है। संकुचित इस मार्ग पर शाम 5 बजे के बाद से ही घरों के बाहर वाहन खड़ा होना शुरू हो जाते हैं जो कि सुबह 10 बजे तक घरों के बाहर ही खड़े रहते हैं। शाम को देखने पर यही नजारा मालुम पड़ता है कि यह कोई पार्किंग स्थल है। इससे आस पास के लोग भी परेशान हैं। मगर परिस्थितियोंवश कुछ कहने की स्थिति में नही हैं। वाहनों के लाइन से घरों के बाहर खड़े रहने से अक्सर जाम की स्थिति रहती है। दूसरा वाहन का निकलना कठिन हो जाता है। यदि कोई विरोध भी करता है तो उसकी कोई सुनवाई नही होती है। जबकि यह प्रमुख मार्ग काफी व्यस्ततम माना जाता है। कचहरी जान वाले लोग अक्सर इधर से ही निकलते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि एमआईसी से लेकर करीब पांच सौ मीटर तक वाहनो का ही रेला लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।