Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsTragic Accident 3-Year-Old Girl Loses Finger in Chopping Machine
चारा काटने की मशीन से मासूम की अंगुली कटी, गंभीर
Farrukhabad-kannauj News - एक अंगुली कटकर जमीन पर गिर गई। परिजन उसे गंभीर हालत में तुरंत सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बएक अंगुली कटकर जमीन पर गिर गई। परिजन उसे
Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 12 May 2025 12:02 AM

कायमगंज, संवाददाता। कंपिल क्षेत्र के गांव कादरदादपुर सराय निवासी रवेंद्र की तीन वर्षीय पुत्री जानवी की खेलते समय चारा काटने की मशीन से एक अंगुली कटकर जमीन पर गिर गई। परिजनों ने बताया जब जानवी परिवार के अन्य बच्चों के साथ घर में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह चारा काटने की मशीन के पास पहुंच गई। मासूम का एक हाथ मशीन पर था, तभी अचानक किसी बच्चे ने मशीन चला दी। मशीन के चालू होते ही जानवी की एक अंगुली कटकर जमीन पर गिर गई। परिजन उसे गंभीर हालत में तुरंत सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की हालत गंभीर बनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।