घेराबंदी करके मवेशी चुराने पर युवक को पकड़ा, साथी फरार
Farrukhabad-kannauj News - गला बरी निवासी रजनेश कुमार की मां सुखदेवी र िववार सुबह 11:30 बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी, तभी दो व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से आए और घर के सामने बंध

मोहम्मदाबाद । घेराबंदी करके ग्रामीणों ने मवेशी चुराने पर एक युवक को पकड़ लिया । उसका साथी कोतवाली गेट से भाग जाने में सफल रहा । जनपद एटा के थाना नया गांव के गांव नगला बरी निवासी रजनेश कुमार की मां सुखदेवी रविवार सुबह 11:30 बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी, तभी दो व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से आए और घर के सामने बंधे बकरे को मोटरसाइकिल पर लादकर ले जाने लगे l सुखदेवी के चिल्लाने पर रजनेश व अन्य ग्रामीणों ने अपनी अपनी मोटरसाइकिल से चोरों का पीछा किया l गांव के लगभग 20 लोगो ने अलग-अलग जगह पर चोरों की खोज बीन की l चोरों का पीछा करते हुए रजनेश थाना क्षेत्र के गांव तकीपुर पहुंच गया l चोरों को जब इसकी भनक लगी तो वह बकरे को किसी अन्य जगह ले जाने लगे तभी रजनेश के भाई प्रमोद ने ग्रामीणों की मदद से लगभग 2 .45 बजे कोतवाली के पीछे से चोरों को घेर कर पकड़ लिया l ग्रामीण दोनों चोरों को पड़कर थाने ले आए l मौका पाकर एक चोर मोटरसाइकिल लेकर थाने के गेट से भाग गया l जबकि एक चोर व बकरा पुलिस के कब्जे में है l प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला जनपद एटा के थाना नयागांव का है वहां खबर कर दी गई है l पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है l इसमें कार्यवाही थाना नयागांव की पुलिस करेगी l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।