रूटौल बिजली घर पर प्रदर्शन, 56 वर्करों की बहाली और वेतन भुगतान की मांग
Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज, संवाददाता रूटौल गांव स्थित बिजली उपकेंद्र पर शनिवार को बिजली िनगम केप्रैल माह का वेतन भी अब तक नहीं मिला है, जबकि उन्होंने पूरे माह कार्य क

कायमगंज, संवाददाता रूटौल गांव स्थित बिजली उपकेंद्र पर शनिवार को बिजली िनगम के ठेके के कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि कायमगंज डिवीजन में कुल 201 वर्कर कार्यरत हैं, लेकिन हाल ही में कम्पनी द्वारा 56 कर्मचारियों को अचानक कार्य से हटा दिया गया है। हटाए गए कर्मचारियों को अप्रैल माह का वेतन भी अब तक नहीं मिला है, जबकि उन्होंने पूरे माह कार्य किया है और वर्तमान में भी कार्यरत माने जा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि शनिवार को उन्हें कार्य करने से मना कर दिया गया, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई।
प्रदर्शन कर रहे वर्करों ने मांग की कि सभी हटाए गए कर्मचारियों को तत्काल बहाल किया जाए और उनका बकाया वेतन भुगतान किया जाए। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि 56 लोगों के हटने के बाद कार्यबल की संख्या कम हो गई है, जबकि गर्मियों में बिजली फाल्ट की संख्या अधिक हो जाती है। ऐसे में कम स्टाफ के साथ उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या का प्रबंधन करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे की जानकारी एक्सईएन को भी दे दी गई है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो मंगलवार से नोटिस देकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इसके बाद कर्मचारी , एक्सईएन शिव शंकर से मिले और अपनी पीड़ा बताई। एक्सईएन ने आश्वासन दिया कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।