परशुराम जयंती का कार्यक्रम तय,बांटी जिम्मेंदारी
Fatehpur News - परशुराम जयंती का कार्यक्रम तय,बांटी जिम्मेंदारीपरशुराम जयंती का कार्यक्रम तय,बांटी जिम्मेंदारीपरशुराम जयंती का कार्यक्रम तय,बांटी जिम्मेंदारीपरशुराम ज

फतेहपुर। आगामी दिनों में आयोजित होने वाली भगवान परशुराम जयंती के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। जीटी रोड स्थित ब्राह्मण चेतना मंच के कार्यायल में में मीडिया से कार्यक्रमों को साझा किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रमों की जिम्मेंदारी स्वाजातीय लोगो को बांटी गई। ब्राह्मण चेतना मंच के अध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि इस बार कार्यक्रम का आयोजन स्थल को बदलकर सिद्ध पीठ ताम्बेश्वर मंदिर के सत्संग भवन को चयनित किया गया है। जहां सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बताया कि गत 19 वर्षों से भगवान परशुराम की जयंती का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता रहा है।
इसी प्रकार 20वां आयोजन भी धूमधाम से किया जाएगा। 30 अप्रैल को मनाई जाने वाले जयंती कार्यक्रम में सबसे पहले उपनयन संस्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद प्रबुद्धजनों का स्वागत, शोभायात्रा का आयोजन होगा जो शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करेगा। तत्पश्चात परशुराम अभिनेता रामबाबू द्विवेदी ‘मयंक का उद्बोधन संग बटुकों को आर्शीवाद प्रदान किया जाएगा।
वहीं समाज के साथ ही अन्य लोगो को एकजुटता व सनातन धर्म का पालन किए जाने की शपथ दिलाई जाएगी। जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर ब्रजकिशोर शुक्ल, देवीप्रकाश दुबे, राजेद्र त्रिवेदी, शिवाकांत दीक्षित, मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।