नये थानेदार ने अखरी पहुंच समझी आबोहवा
Fatehpur News - -तिहरा हत्याकांड-नये थानेदार ने अखरी पहुंच समझी आबोहवानये थानेदार ने अखरी पहुंच समझी आबोहवानये थानेदार ने अखरी पहुंच समझी आबोहवानये थानेदार ने अखरी पह

फतेहपुर। हथगाम के अखरी गांव में तिहरे हत्याकांड के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। मंगलवार को चार्ज संभालने के बाद नये थानेदार ने अखरी गांव पहुंच पीड़ित परिवार और गवाह से मुलाकात की। इसके बाद गांव में घूमकर ग्रामीणों से बातचीत कर हत्याकांड के बाद गांव की बदली आबोहवा को समझने की कोशिश की। किसान नेता, गवाह और हत्यारोपी के घर के बाहर अभी भी पुलिस सुरक्षा में तैनात है। पीएसी जवान भी गांव में डेरा डाले हुए हैं। अखरी गांव में बीते आठ अप्रैल को प्रधान पुत्र किसान नेता विनोद उर्फ पप्पू सिंह समेत उनके बेटे अभय सिंह व भाई अनूप सिंह की दिनदहाड़े गांव किनारे गोलियों से भून हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह, उसके दो बेटों पीयूष, भूपेंद्र समेत छह को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लापरवाही पर थानेदार निकेत भारद्वाज व हल्का इंचार्ज रविंद्र सिंह यादव को एसपी ने निलंबित कर दिया था। मंगलवार सुबह एसपी ने कई थानेदारों का तबादला कर कुछ को लाइन हाजिर किया।
जिसमें हथगाम थाने के नये प्रभारी अनिरुद्ध् द्विवेदी बनाए गए हैं। चार्ज संभालने के बाद वह बुधवार को पुलिस फोर्स के साथ अखरी गांव पहुंचे थे। परिजनों ने पुलिस से 18 अप्रैल को शांतिभोज की बात बताई है। बताया जा रहा है कि शांतिभोज पर भीड़ जुटने का अनुमान है। जिसके चलते पुलिस फोर्स भी बढाई जाएगी। सीओ प्रभात तिवारी ने बताया कि गांव में शांति है। एहतियात के तौर पर अभी पुलिस लगाई गई है। गांव पर लगातार निगाह रखी जा रही है।
गांव में पीएसी जवानों की भी तैनाती है। अभी जवान शिफ्टवार ड्यूटी कर रहे हैं। उनके रुकने की व्यवस्था गांव में नहीं हो पाई है। जिसके चलते ड्यूटी आने जाने में जवानों को परेशानी हो रही है। बुधवार को थानेदार ने गांव के सरकारी भवनों में पीएसी जवानों के कैंप के लिए स्थान देखा।
हत्याकांड के चश्मदीद गवाह के घर पहुंच कर थानेदार ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया। गवाह के घर के बाहर चौबीस घंटे पुलिस फोर्स की तैनाती है। पुलिस ने बताया कि जब भी बाहर जाएं सूचना देकर जाएं। साथ में दो पुलिसकर्मी सुरक्षा में जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।