लेखपालों की रिपोर्ट पर अपात्र का चयन, पात्र हुए बाहर
Fatehpur News - आंगनबाड़ी भर्ती...लेखपालों की रिपोर्ट पर अपात्र का चयन, पात्र हुए बाहरलेखपालों की रिपोर्ट पर अपात्र का चयन, पात्र हुए बाहरलेखपालों की रिपोर्ट पर अपात्

फतेहपुर, संवाददाता। आय प्रमाण पत्र में लेखपालों की रिपोर्ट ने हाई प्रोफाइल को मेरिट में लाकर खड़ा कर दिया। करोड़ों की संपत्ति के बावजूद हजारों में बना आय प्रमाण पत्र ने पात्र अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद से अभ्यर्थियों में निराशा का माहौल बना है। जबकि डीएम ने एडीएम व एसडीएम को मामले की जांच सौंपी है। जिले में आंगनबाड़ी के 353 रिक्त पदों के लिए तकरीबन 12 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 753 की सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए मेरिट के अनुसार 276 को नियुक्ति मिल चुकी है। जबकि विजयीपुर व धाता ब्लॉक में चयन प्रक्रिया अभी शेष है।
आंगनबाड़ी भर्ती में गलत आय प्रमाण पत्र की शिकायतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। खागा के विजयीपुर ब्लॉक के टेसाही बुजूर्ग गांव निवासी सूर्यपाल सिंह ने डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि रिक्त पदों पर गांव की तमाम अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन मृतक लेखपाल की बहू का चयन किया गया है। जिनके पास वर्तमान में गेस्ट हाउस, 11 दुकान, कानपुर में मकान, खेती, मृतक आश्रित में पुत्र लेखपाल, एक पुत्र उर्सला में संविदा कर्मी, एक पुत्र हैलट में लैब टेक्नीशियन है। जबकि चयनित महिला के मृतक पति अनुदेशक थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। आरोप लगाया कि संपत्ति होने के बावजूद तहसील से मात्र 41 हजार का आय प्रमाण पत्र बनाया गया, जबकि उसके पुत्र की फीस वर्ष में करीब 36 हजार होती है। ऐसी स्थिति में पात्रता की श्रेणी में आने वाली अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाएगा। जिस पर डीएम ने एडीएम, एसडीएम को जांच सौंपी है। नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है, हालांकि सदर तबादला होने से नियुक्त को जांच सौंपी गई है।
जिले की 13 ब्लॉको के सापेक्ष 11 ब्लॉकों में चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिसके तहत 276 की नियुक्ति की जा चुकी है। विजयीपुर धाता में भी जल्द पूर्ण कराते हुए नियुक्ति की जाएगी। हालांकि ऐसे किसी मामले की जानकारी उन्हें नहीं है।
साहब यादव, डीपीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।