Six Policemen Suspended in Uttar Pradesh for Absence Without Leave फतेहपुर में बिना छुट्टी गायब रहने वाले छह सिपाही निलंबित, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsSix Policemen Suspended in Uttar Pradesh for Absence Without Leave

फतेहपुर में बिना छुट्टी गायब रहने वाले छह सिपाही निलंबित

Fatehpur News - फतेहपुर में सोमवार देर रात, एसपी ने बिना छुट्टी लिए ड्यूटी से गायब रहने वाले छह सिपाहियों को निलंबित कर दिया। वक्फ विधेयक के दौरान यूपी में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई थीं, फिर भी कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 8 April 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर में बिना छुट्टी गायब रहने वाले छह सिपाही निलंबित

फतेहपुर,संवाददाता। बिना छुट्टी लिए ड्यूटी से गायब रहने वाले छह सिपाहियों को सोमवार देर रात एसपी ने निलंबित कर दिया। एक साथ छह सिपाहियों पर हुई निलंबन की कार्रवाई से महकमें में हड़कंप मच गया है। सदन में पेश हुए वक्फ विधेयक के दौरान तत्काल प्रभाव से यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियों रद्द कर दी गई थी। इसके बाद भी जिले में कई सिपाही बिना छुट्टी लिए अपनी ड्यूटी से गायब रहे। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान गायब सिपाहियों की सूची बनी। जिसके आधार पर पीआरवी 1152 में तैनात मुख्य आरक्षी राजनारायण, पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी विजय यादव, कल्याणपुर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी लोकदीप पांडेय, हथगाम में तैनात आरक्षी भृगुशरण पांडेय, पीआरवी 1152 में ही तैनात आरक्षी नरेंद्र कुमार कैथवास और थाना चांदपुर में तैनात महिला आरक्षी मनीषा कुमारी को निलंबित किया गया है। एसपी पीआरओ शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर होने के कारण उक्त सभी को निलंबित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।