Female doctor dies on sixth day love marriage accident happened while taking bath in bathroom लव मैरिज के छठवें दिन महिला डॉक्टर ने छोड़ दी दुनिया, बाथरूम में नहाते समय हुआ हादसा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Female doctor dies on sixth day love marriage accident happened while taking bath in bathroom

लव मैरिज के छठवें दिन महिला डॉक्टर ने छोड़ दी दुनिया, बाथरूम में नहाते समय हुआ हादसा

  • हरदोई में छह दिन पहले प्रेम विवाह करने वाली डॉक्टर अर्पिता उर्फ अजिता (30) की शुक्रवार सुबह ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 7 March 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
लव मैरिज के छठवें दिन महिला डॉक्टर ने छोड़ दी दुनिया, बाथरूम में नहाते समय हुआ हादसा

यूपी के हरदोई में छह दिन पहले प्रेम विवाह करने वाली डॉक्टर अर्पिता उर्फ अजिता (30) की शुक्रवार सुबह ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। लखनऊ निवासी अर्पिता ने दो मार्च को कोतवाली शहर क्षेत्र के न्यू सिविल लाइन मोहल्ले में रहने वाले कपड़ा कारोबारी अंकित बाजपेई से प्रेम विवाह किया था। ससुराल वालों का कहना है कि बाथरूम में नहाने के दौरान गीजर चलाने से दम घुटने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने से विसरा सुरक्षित रखा गया है।

मूलरूप से मोहल्ला बंसी नगर निवासी आदित्य विक्रम सिंह लखनऊ के खरगापुर सरस्वतीपुरम गोमती नगर में रहते हैं। उनकी बेटी अर्पिता गोमती नगर के हेल्थ सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में डॉक्टर थी। मां किरन के मुताबिक बेटी ने हरदोई के न्यू सिविल लाइन निवासी कपड़ा व्यापारी अंकित बाजपेई से दो मार्च को प्रेम विवाह किया था। चौथी के बाद गुरुवार को ही बेटी की ससुराल वाले उसे विदा कराकर ले गए थे। शुक्रवार सुबह बेटी की मौत की जानकारी मिली। सीतापुर में पुलिस विभाग में कार्यरत अंकित की मां ने पहले बताया कि करंट लगने से मौत हुई है। इसके बाद बताया कि गीजर की वजह से दम घुटने से जान गई है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि अभी मायके पक्ष से न तो तहरीर मिली है और न ही लिखित तौर पर आरोप लगाए गए हैं।

विसरा रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज

डॉ. अर्पिता के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ किया। पैनल में डॉ. उमेश और डॉ. सतीश कुमार रहे। पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ नहीं हो सकी। ऐसे में विसरा सुरक्षित रखा गया है। उसे जांच के लिए विधि प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इसके बाद ही मौत की वजह साफ होगी।

अंकित का लखनऊ चुंगी पर कपड़े का शोरूम

डॉ. अर्पिता के पति अंकित का लखनऊ चुंगी के पास कपड़े का शोरूम है। पिता भी पुलिस महकमे में दरोगा के पद पर कार्यरत थे। उनकी मौत हो चुकी है।