Fire broke out truck loaded with LPG cylinders in Bareilly several explosions one after other area shaken बरेली में रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, एक बाद कई धमाके; दहला इलाका, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fire broke out truck loaded with LPG cylinders in Bareilly several explosions one after other area shaken

बरेली में रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, एक बाद कई धमाके; दहला इलाका

  • बरेली में रसोई गैस सिलेंडर लेकर गोदाम पहुंचे ट्रक में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह से जलने लगा। ट्रक में रखे सिलेंडरों में आग लगने से देखते ही देखते धमाके शुरू हो गए।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 24 March 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
बरेली में रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, एक बाद कई धमाके; दहला इलाका

यूपी के बरेली में सोमवार को भीषण हादसा हो गया। बिथरी चैनपुर स्थित गैस एजेंसी गोदाम में एलपीजी सिलेंडर से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम में को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद एक-एक करके सिलेंडर फटने लगे। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आधा किलोमीटर पर मौजूद लोग भी दहल गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में आसपास के गांवों को खाली कराया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

घटना बिथरी चैनपुरी के रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस गोदाम की है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को गैस गोदाम में सिलेंडरों से भरा एक ट्रक खड़ा था, जिसमें अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपने कब्जे में ले लिया। गोदाम में आग लगने से यहां मौजूद चौकीदार, उसकी पत्नी और ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकले और अपनी जान बचाई। देखते ही देखते यहां सिलेंडर फटने लगे। सिलेंडर फटने के बाद उसके परखच्चे दूर-दूर तक जाकर गिरे। एक के बाद एक धमाके से पूरा इलाका दहल उठा, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

करीब एक घंटे तक ट्रक में मौजूद सिलेंडर में धमाके होते रहे। घटना के दौरान गोदाम में चौकीदार, उसकी पत्नी और ट्रक ड्राइवर मौजूद थे जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। गैस सिलेंडर फटने की खबर लगते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। खतरे के चलते पुलिस ने तुरंत आसपास मौजूद गांवों को खाली कराया। आग कैसे लगी, पुलिस इसकी जांच पड़ताल करने में जुटी है।

Watch: Bareilly LGP Blast Video: बरेली में धमाकों से मची तबाही, एक-एक कर फटे 400 गैस सिलेंडर | UP News

सौ से ज्यादा हुए धमाके

लोगों ने बताया कि ट्रक में 300 सिलेंडर भरे हुए थे। इनमें से सौ से ज्यादा सिलेंडर आग लगने से फट गए। सिलेंडर फटने से हुए धमाकों से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने बताया कि आग के चलते सिलेंडर फटे तो उनके टुकड़े हो गए। ये टुकड़े और सिलेंडर उछलकर आसपास के गांव तक पहुंच गए।