Construction workers will not have to run for registration निर्माण श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं लगानी होगी दौड़, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsConstruction workers will not have to run for registration

निर्माण श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं लगानी होगी दौड़

Firozabad News - जनपद के भवन निर्माण श्रमिकों को अपना रजिस्ट्रेशन कराने को श्रम विभाग के दफ्तर की दौड़ नहीं लगानी होगी। निर्माण श्रमिक अब घर बैठे स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन करा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 28 July 2020 06:15 PM
share Share
Follow Us on
निर्माण श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं लगानी होगी दौड़

जनपद के भवन निर्माण श्रमिकों को अपना रजिस्ट्रेशन कराने को श्रम विभाग के दफ्तर की दौड़ नहीं लगानी होगी। निर्माण श्रमिक अब घर बैठे स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

भवन व अन्य सह निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को सहूलियत देने को उप्र भवन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने एक नया ऐप विकसित किया है। यूपीबीओसीडब्ल्यू नामक इस नए ऐप में भवन निर्माण श्रमिकों को श्रम विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन कराए जाने की सुविधा मुहैया कराई गई है। निर्माण श्रमिक इस ऐप को अपने मोबाइल में स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं। तत्पश्चात ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन को वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऐप पर आवेदन करने के पश्चात श्रम विभाग के अधिकारी श्रमिकों के आवेदन का परीक्षण करेंगे। अगर आवेदन में कोई कमी होगी तो आवेदक को उसके मोबाइल पर कॉल कर कमी को दुरुस्त कराया जाएगा। इसके बाद आवेदक श्रमिक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया जाएगा। अगर कोई अधिकारी आवेदन होने के पश्चात 3 दिन तक कोई आपत्ति नहीं करता है तो ऐप से अपने आप रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा। इसकी जानकारी आवेदक श्रमिक को उसके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से मिल जाएगी।

ऑनलाइन जमा होगी आवेदन फीस

भवन निर्माण श्रमिक रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी आवेदन फीस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। एक वर्ष के लिए 40 रुपये और 3 वर्ष के लिए 80 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जमा किए जाएंगे।

किसी ठेकेदार के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं होगी

आवेदक भवन निर्माण श्रमिक को अपने रजिस्ट्रेशन के लिए किसी ठेकेदार से प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं होगी। आवेदक श्रमिक ऑनलाइन प्रक्रिया में अपना स्वघोषणा पत्र लगा सकेगा। श्रमिक को स्वयं यह घोषणा करनी होगी कि उसने एक वर्ष में 90 दिन तक भवन निर्माण से संबंधित कार्य किया है।

बोले सहायक श्रमायुक्त

- जनपद के भवन निर्माण श्रमिकों के लिए विकसित किया गया यह नया ऐप काफी लाभदायक सिद्ध होगा। आवेदक श्रमिक अपने घर बैठकर मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। जिससे दफ्तर में होने वाली व्यर्थ की भाग-दौड़ भी बच जाएगी। शासन स्तर से श्रमिक के समय यह अच्छी पहल की गई है।

- अरुण कुमार सिंह, सहायक श्रम आयुक्त, फिरोजाबाद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।