गाली देने के विरोध पर दबंगों ने मां-बेटे को पीटा
Firozabad News - रामगढ़ क्षेत्र में एक महिला ने दबंगों को गाली देने से मना किया, जिसके बाद उन लोगों ने उसके घर में घुसकर उसे मारपीट की। उसके बेटे ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उन पर भी हमला किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज...

थाना रामगढ़ क्षेत्र में गाली गलौज का मना करने पर दबंगों ने घर में घुस महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आए बेटे के साथ भी मारपीट की। शेखूपुर निवासी पुप्षा देवी पत्नी रामदुलारे बधेल के घर के सामने दबंग किस्म के लोग गाली गलौज कर रहे थे। उसी दौरान महिला ने घर के बाहर आकर उन्हें गाली देने से मना किया। गाली देने से मना करने पर गांव के ही प्रेमवीर ने अपने भाईयों दलवीर, हरवीर, रुमाल सिंह पुत्रगण चन्द्रपाल व शिवम यादव पुत्र नामालूम राहुल यादव पुत्र रामखिलाडी को बुला लिया। घर में घुसकर उन लोगो ने महिला के साथ मारपीट व गाली गलौज की। चीख-पुकार की आवाज सुनकर महिला का बेटा अभय मां को बचाने आया। उन लोगो ने उसके साथ भी मारपीट एवं गाली गलौज की। उसे घर के बाहर खींच ले गये। आरोप है कि उसके गले पर लात रखकर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।