ऑटो और बाइक की भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत
Firozabad News - सिरसागंज क्षेत्र में एक अनियंत्रित बाइक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक की मौत हो गई। 35 वर्षीय शिवदयाल, जो अपने परिवार का भरण पोषण करता था, तेज गति से आ रही बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल...

थाना सिरसागंज क्षेत्र में अनियंत्रित बाइक में ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। थाना जसराना के गांव खामिनी निवासी 35 वर्षीय शिवदयाल पुत्र सूबेदार ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह रविवार की दोपहर जसवंत नगर से सवारियां उतार कर घर लौट रहा था। थाना सिरसागंज बाईपास पर तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे चालक गंभीर चोट आने से वही गिर पड़ा। हादसे के बाद वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही परिजन यहां पर पहुंच गए। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।