भूमाफियाओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें जो नजीर बने : योगी
Gorakhpur News - जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं समस्याओं का निस्तारण कर

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को को निर्देश दिए कि भूमाफिया को चिह्नित कर उन्हें जेल भेजें। जमीन कब्जाने में पेशेवर प्रवृत्ति वालों से कोई नरमी न बरती जाए। किसी भी गरीब की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें, जो नजीर बने। सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण कराएं और फरियादियों से उसका फीडबैक भी लें। मुख्यमंत्री सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सबको आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सबकी समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा। प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए। पारिवारिक रिश्तों को लेकर विवाद संबंधी शिकायतों पर सीएम ने अफसरों से कहा कि सबसे पहले सभी पक्षों को एकसाथ बैठाकर संवाद करने की जरूरत है।
मोर को केला खिलाया केला
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोमवार सुबह की दिनचर्या परंपरागत रही। प्रातः काल गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने तथा अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले। गोशाला में गोसेवा की। गोशाला के समीप एक मोर को रोटी और केला खिलाकर उस पर अपना स्नेह लुटाया। भ्रमण करने के दौरान उन्होंने बच्चों को पास बुलाकर उन्हें दुलार किया। टॉफी-चॉकलेट के साथ आशीर्वाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।