टेक्नो कंपनी के श्रमिकों ने मजदूरी नहीं मिलने पर तीन घंटे तक किया विरोध प्रदर्शन
नोवामुंडी स्टेशन में टेक्नो कंपनी के मजदूरों ने निर्धारित समय पर मजदूरी न मिलने के कारण प्रदर्शन किया। मजदूरों ने काम रोका और कंपनी कार्यालय के बाहर तीन घंटे तक विरोध जताया। कई मजदूरों की मजदूरी बकाया...

नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी स्टेशन में कार्यरत टेक्नो कंपनी की पाइप लाइन बिछाने वाले मजदूरों को निर्धारित समय पर मजदूरी नहीं मिलने से मजदूर भड़क गये हैं। मजदूरों ने सोमवार को काम रोककर टेक्नो कंपनी कार्यालय गेट के बाहर लगभत तीन घंटे तक प्रदर्शन कर विरोध जताया। कंपनी प्रबंधन ने एक सप्ताह का समय मांगा है। विरोध प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने बताया कि नोवामुंडी स्टेशन से सिग्नल खंभे तक 80 मजदूर लोकेशन पाइप बिछाने का काम कर रहे हैं। बताया कि कंपनी ठेकेदार पुराने मजदूरों को चार सौ रुपये व नये मजदूरों को 350 रुपये से लेकर 370 रुपये न्यूनतम दैनिक मजदूरी भुगतान करता है। मजदूरी भुगतान की तिथि की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। कई मजदूरों की अबतक मजदूरी बकाया चल रहा है। मामले में विरोध करने पर मुंशी काम से हटाने की धमकी देता है। प्रदर्शन कर रहे घासीराम गोप, पांडु हेसा, विनय सिद्दू, दीपक सिंकु ने बताया कि ड्यूटी के दौरान किसी भी मजदूर को चोट लगती है तो उसे प्राथमिक उपचार के लिये दवा तक उपलब्ध नहीं होता है। यदि वह इलाज के लिये अस्पताल चले जाता है तो उसे उस दिन की दैनिक मजदूरी काट दिया जाता है। बताया कि ड्यूटी के दौरान प्यास लगने पर पेयजल तक की सुविधा तक नहीं है। ड्यूटी ज्वाइन करने के पहले उनसे केवल साक्षात्कार लिया जाता है। प्रदर्शन के दौरान विंदराय सुरेन,जीतेन लोहार,सुखराम लागुरी,लक्ष्मण लागुरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।