गालूडीह में मंत्री ने 13 करोड़ की योजना का किया शिलान्यास
गालूडीह में विधायक एवं शिक्षामंत्री रामदास सोरेन ने 13 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें तीन सड़कें और एक उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि योजनाएं...

गालूडीह, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड अंतर्गत गालूडीह क्षेत्र स्थित विभिन्न गांव में विधायक सह राज्य के शिक्षामंत्री रामदास सोरेन ने सोमवार को करीब 13 करोड़ रुपया राशि के योजना का शिलान्यास किया। शिलान्यास में तीन सड़क एवं एक उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो नहीं पहुंचे, सांसद के अनुपस्थित में गालूडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत अन्य भाजपाई शामिल हुए थे। गालूडीह पहुंच मंत्री रामदास सोरेन सबसे पहले अपने समर्थकों संग गालूडीह चौक से नरसिंहपुर आई आर क्यों पी 14.475 किलो मीटर चौड़ी करण कार्य,जिसका लागत 11 करोड़ 55 लाख है के के बिल्डर्स द्वारा किया जा रहा। दूसरा गालूडीह चौक से मुख्य बाजार सड़क का मरम्मती करण आठ लाख रुपया एवं कोंदरनाला से घीकुली गांव तक 1 करोड़ 21 लाख रुपाया से किया जाना है। वही पाट महुलिया गांव में 15 लाख 50 हजार रुपया से उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर मंत्री रामदास सोरेन ने कहा किसी तरह के परिसानी होने पर मुझे जानकारी दे,योजना ग्रामीणों के लाभ के लिए राज्य सरकार ने दिया है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा मुर्मू काली पद गोराई,श्रवण अग्रवाल,जगदीश भकत,देवलाल महतो, जुझार सोरेन,वकील हेंब्रम, रतन महतो समेत भाजपा नेता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।