Electric Workers and Engineers to Protest Against Privatization in Lucknow शक्ति भवन घेरने कल कूच करेंगे बिजली कर्मी , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsElectric Workers and Engineers to Protest Against Privatization in Lucknow

शक्ति भवन घेरने कल कूच करेंगे बिजली कर्मी

Basti News - - कर्मचारी नेताओं ने कामयाबी के लिए ताकत झोंकी - कर्मचारी नेताओं ने कामयाबी के लिए ताकत झोंकी - कर्मचारी नेताओं ने कामयाबी के लिए ताकत झोंकी

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 8 April 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
शक्ति भवन घेरने कल कूच करेंगे बिजली कर्मी

बस्ती। शक्ति भवन लखनऊ का घेराव करने के लिए बुधवार को बिजली कर्मी व अभियंता लखनऊ कूच करेंगे। प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत शक्ति भवन के घेराव का कार्यक्रम है। बिजली कर्मी व अभियंता विभाग के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। बुधवार को होने वाले प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए कर्मचारी नेताओं व अभियंता संघ ने पूरी ताकत झोंक दिया है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि जहां एक ओर कर्मचारी नेता नौ अप्रैल के घेराव कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं, वहीं प्रबंधन इसे फ्लाप करने पर तुला हुआ है। इसी क्रम में आठ अप्रैल को होने वाली पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन की बैठक को टाल कर नौ अप्रैल को कर दिया गया है। सीनियर अधिकारियों को कैरियर खराब होने की वार्निंग दी जा रही है। सरकार के रवैये से अधिकारी काफी डरे हुए हैं। अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव पंकज कुमार ने बताया कि विद्युत वितरण जोन बस्ती के तीनों जिलों से एक हजार से ज्यादा बिजली कर्मी, संविदा कर्मी, अभियंता बुधवार को लखनऊ के लिए कूच करेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभागीय फील्ड हॉस्टल से शक्ति भवन लखनऊ तक शांति पूर्वक मार्च निकाला जाएगा। शक्ति भवन पहुंचकर आंदोलनकारी उसका घेराव करेंगे। इसके लिए हर जिले से तैयारी की जा रही है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को आंदोलन में प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तमाम विरोध के बावजूद जिस तरह प्रबंधन बिजली विभाग के निजीकरण पर तुला हुआ है, इसे देखते हुए अब कर्मियों के पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।