अलीगढ़ मार्ग पर रुस्तमपुर में गड्ढा बन रहा परेशानी का सबब
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। अलीगढ़ मार्ग पर क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर में बना बड़ा गड्ढा हादसों का सबब बन रहा है। गड्ढे की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

अलीगढ़ मार्ग पर क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर में बना बड़ा गड्ढा हादसों का सबब बन रहा है। गड्ढे की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रात में तेज गति बाइक सवार गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। अन्य कई स्थानों पर भी मार्ग में गहरे गड्ढे बने हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लोनिवि अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है, बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक आसपास के घरों के जल निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से गांव का पानी सड़क पर भर रहा है। लगातार पानी भरा रहने व भारी वाहनों की आवाजाही के चलते बड़ा गड्ढा बन गया है। रात में अचानक गड्ढा दिखाई न देने से बाइक आदि वाहन गिरने से रोज दो-चार लोग चोटिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि पानी भरा होने की वजह से सड़क के गड्ढे का अंदाजा नहीं हो पाता है, जिससे तेज गति वाहन गिर जाते हैं। गांव निवासी पप्पू गुर्जर, नेपाल सिंह, राजवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, अजयपाल सैनी, जयपाल सिंह का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन समाधान नहीं हो सका है। ग्रामीणों का कहना है कि अलीगढ़ मार्ग अन्य कई जगह भी टूट गया है। इसलिए पूरे मार्ग की मरम्मत कराई जाए। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने बताया कि लोनिवि अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए कहा गया है।
रहरा अड्डे से मंगरौला तक शुरू हुआ मार्ग निर्माण
हसनपुर। नगर के रहरा अड्डे से मंगरौला तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे का एंट्री प्वाइंट मंगरौला के नजदीक होने की वजह से पहले चरण में इस हिस्से के मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। बाद में एक्सप्रेसवे के दूसरी ओर की साइड पर भी निर्माण कार्य होगा। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि गंगा एक्सप्रेसवे पर निर्माण सामग्री लाने वाले भारी वाहनों की अलीगढ़ मार्ग पर आवाजाही से मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।