Fraud Alert Ex-MLA s Relatives Scam Petrol Pump Owner of 18 Lakhs in Land Deal पूर्व विधायक के समधी ने जमीन में पार्टनर बनाने का झांसा देकर हड़पे 18 लाख , Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFraud Alert Ex-MLA s Relatives Scam Petrol Pump Owner of 18 Lakhs in Land Deal

पूर्व विधायक के समधी ने जमीन में पार्टनर बनाने का झांसा देकर हड़पे 18 लाख

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। पूर्व विधायक के बुलंदशहर निवासी समधी और उसके बेटे ने जमीन में पार्टनर बनाने का झांसा देकर अमरोहा निवासी पेट्रोल पंप संचालक से 18

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 8 April 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व विधायक के समधी ने जमीन में पार्टनर बनाने का झांसा देकर हड़पे 18 लाख

पूर्व विधायक के बुलंदशहर निवासी समधी और उसके बेटे ने जमीन में पार्टनर बनाने का झांसा देकर अमरोहा निवासी पेट्रोल पंप संचालक से 18 लाख रुपये हड़प लिए। इतना ही नहीं आलू की खरीद-फरोख्त के फर्जी बिल बनाकर शिकायत की जांच में जुटी पुलिस को भी गुमराह किया। मामले में अब अदालत के आदेश पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शफातपोता में कारोबारी मोहम्मद खालिद कुरैशी का परिवार रहता है। जोया में उनका पेट्रोल पंप है। एफआईआर के मुताबिक बुलंदशहर के मोहल्ला मिर्चीटोला कसाईबाड़ा निवासी अब्दुल हकीम की बेटी की शादी अमरोहा शहर निवासी एक पूर्व विधायक के बेटे संग हुई है। इसके चलते अब्दुल हकीम के बेटे अरशद से मोहम्मद खालिद कुरैशी के अच्छे ताल्लुकात थे। इसी दौरान अब्दुल हकीम ने उन्हें झांसा दिया कि उनके समधी नौगावां सादात रोड पर अपनी कुछ जमीन बेच रहे हैं, जिसका सौदा किया है लेकिन रकम पूरी नहीं होने से उसका बैनामा अटका है।

आरोप है कि इस दौरान अब्दुल हकीम ने मोहम्मद खालिद कुरैशी के सामने जमीन में पार्टनर बनने की पेशकश रखी। लिहाजा, बिरादरी के कुछ लोगों के सामने बात तय हो गई और मोहम्मद खालिद कुरैशी अब्दुल हकीम और उनके बेटे अरशद की फर्म हाजी अब्दुल हकीम एंड संस के खाते में 19 अप्रैल 2018 को 13 लाख रुपये और चार मई 2018 को पांच लाख रुपये ट्रांसफर करा दिए। इस तरह 18 लाख रुपये जाने के बाद अब्दुल हकीम और अरशद जमीन का बैनामा करने में आनाकानी करने लगे। मोहम्मद खालिद कुरैशी ने जब इसकी शिकायत पूर्व विधायक से की तो अब्दुल हकीम और उनका बेटा अरशद उनसे नाराज हो गए। बदनाम करने की बात कहते हुए दोनों जान से मारने की धमकी देने लगे। रकम लौटाने से भी साफ मना कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने जब जांच की तो पिता-पुत्र ने 18 लाख रुपये के आलू पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक मोहम्मद खालिद कुरैशी को बेचने की बात कही, कूटरचित बिल भी दिखा दिए जबकि मोहम्मद खालिद कुरैशी सब्जी की आढ़त का काम नहीं करते बल्कि पेट्रोल पंप चलाते हैं। मामले में पेट्रोल पंप संचालक मोहम्मद खालिद कुरैशी ने अदालत की शरण ली थी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में अब्दुल हकीम और अरशद के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने व षड्यंत्र रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।