Patients Turned Away as Ayushman Health Temples Remain Closed on Sunday स्वास्थ्य इकाइयों पर लटके मिले ताले, भटकते रहे मरीज, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPatients Turned Away as Ayushman Health Temples Remain Closed on Sunday

स्वास्थ्य इकाइयों पर लटके मिले ताले, भटकते रहे मरीज

Firozabad News - रविवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में इलाज नहीं मिलने से मरीज निराश होकर लौट गए। शासन के आदेश के बावजूद स्वास्थ्य इकाइयों के ताले नहीं खुले। सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 6 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य इकाइयों पर लटके मिले ताले, भटकते रहे मरीज

रविवार को शहर के अधिकांश आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में इलाज न मिलने से मरीज को बैरंग लौटना पड़ा। हालात यह थे शासन के आदेश के बाद भी स्वास्थ्य इकाइयों के ताले तक नहीं खुले। इस संबंध में अधिकारी भी घुमावदार जवाब देते हुए दिखाई दिए। शासन के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार अधिकांश स्वास्थ्य इकाइयों पर मेला लगना तो दूर ताले तक नहीं खुले।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर कौशल्या नगर पर सुबह 11 बजे कई लोग ताला खुलने के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन उन्हें बाद में मायूस होकर घर लौटना पड़ा। इसी तरह की स्थिति जलेसर रोड ककरऊ कोठी स्थित आरोग्य मंदिर पर भी दिखाई दी। यहां केवल सन्नाटा पसरा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।