मुठभेड़ में दो हिस्ट्रीशीटर पकड़े, एक के पैर में लगी गोली
Firozabad News - सिरसागंज पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। उनके पास से असलाह और बाइक बरामद की गई। जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया। यह...

थाना सिरसागंज पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उनके पास से असलाह व बाइक बरामद की है। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस की बदमाशों से कोरारा रोड अमर कोल्ड स्टोर पर के समीप मुठभेड़ हुई। पुलिस को बदमाशों के बारे में पता चला था। पुलिस ने वहां चैकिंग शुरू कर दी। उसी दौरान पुलिस को मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस कर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर वह मोटर साइकिल को वापस मोड़कर भागने लगे। हड़बड़ाहट में भागते समय उसकी मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरता हुआ देख संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गिर पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।