प्रतिष्ठित गुटखा कारोबारी भूमिगत, कई दिन से फोन भी बंद
Firozabad News - फिरोजाबाद के जलेसर रोड पर एक प्रतिष्ठित कारोबारी पिछले आठ दिन से गायब है। करोड़ों के टर्न ओवर वाली गुटखा कंपनी के मालिक का गोदाम बंद है और फोन भी बंद है। इस घटना से शहर के कारोबारी परेशान हैं और कई...

शहर से एक प्रतिष्ठित कारोबारी पिछले कई दिन से गायब है। करोड़ों रुपये के टर्न ओवर वाली फर्म के मालिक का गोदाम भी कई दिन से बंद जा रहा है। इससे शहर के कारोबारी जगत में भी हलचल है। कारोबारियों के बीच इस गुटखा कारोबारी के यूं अचानक भूमिगत होने से कई तरह की चर्चाएं हैं। कारोबारी के गायब होने के बाद में कई लोग इन पर अपना तगादा भी बता रहे हैं। हालांकि शहर के कुछ कारोबारियों का यह मानना है कि किसी वजह से कारोबारी गायब हुआ है लेकिन जल्द वापस लौट आएगा। मामला फिरोजाबाद के जलेसर रोड पर स्थित एक प्रमुख कारोबारी से जुड़ा है।
एक प्रतिष्ठित गुटखा कंपनी की एजेंसी मालिक के गायब होने की चर्चा बीते दिनों ही सामने आया है। बताया जाता है कि करीब आठ दिन से गोदाम बंद पड़ा है तो इसके साथ ही घर पर ही कोई नहीं मिल रहा है। कारोबारी के एकाएक शहर से इस तरह गायब होने से इस कारोबारी से जुड़े हुए कई कारोबारी भी परेशान हैं। गुटखे का कारोबार हालांकि नकद भुगतान पर ही चलता है, लेकिन इस कारोबारी से जुड़े हुए कई कारोबारियों के पास में कंपनी के कूपन एवं अन्य उपहारों के कूपन हैं, जिन्हें लेकर अब वह परेशान हैं। इधर कारोबारी का फोन भी बंद जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।