Rising Violence Against Women in Firozabad Multiple Cases Reported आधी आबादी परेशान, न्याय को कराए मुकदमे, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsRising Violence Against Women in Firozabad Multiple Cases Reported

आधी आबादी परेशान, न्याय को कराए मुकदमे

Firozabad News - फिरोजाबाद में महिलाओं को लगातार परेशान किया जा रहा है। कुछ महिलाओं को मारपीट का सामना करना पड़ा, जबकि कुछ की बेटियाँ अपहरण का शिकार हो गईं। एक पति ने उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली। अब महिलाएँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 9 April 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
आधी आबादी परेशान, न्याय को कराए मुकदमे

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में आधी आबादी यानी महिलाओें को परेशान किया जा रहा है। किसी को मारपीट कर परेशान किया जा रहा है तो किसी की बेटी को आरोपी ले गए और वह बेटी की बरामदगी को लेकर थाने के चक्कर काटने को मजबूर हैं। एक महिला के पति ने उत्पीड़न को लेकर आत्महत्या कर ली। थाने में सुनवाई नहीं होने पर उसने कोर्ट की शरण ली तब जाकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सका। मुकदमों के बाद अब महिलाओं ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। केस एक

विधवा को धमकी, तोड़फोड़

फिरोजाबाद। थाना फरिहा में रामब्रेश निवासी खेरिया ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी विधवा भाभी पिंकी को पीएम आवास योजना के तहत आवास बनवाया था। गांव के सुंदर सिंह, देवेंद्र आएदिन रुपये मांगते हैं और मकान को ध्वस्त करने की धमकी देते हैं। एक राय होकर अन्य आरोपियों के साथ आए और मारपीट की। घर का सामान, टिशशैड और स्कार्पियो में तोड़फोड़ कर गए। आरोपियों द्वारा अब देख लेने की महिला को धमकियां दी जा रही हैं।

केस दो

किशोरी को ले गया युवक

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ में ताड़ों वाली बगिया निवासी युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बेटी को तरकान निवासी नगला बरी परेशान करता है। वह आएदिन घर के आसपास आकर बेटी को परेशान कर रहा था। उसके साथ रोकटोक की तो आरोपी बेटी जो कक्षा सात की छात्रा है उसको बहला फुसलाकर ले गया है। परिवार परेशान है कि कहीं बेटी के साथ आरोपी कोई अनहोनी न कर दे।

केस तीन

दूसरा पति ले गया बेटी को

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ में सैलई की पुलिया अम्बे नगर निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है कि जिस युवक पर उसने भरोसा करके दूसरा निकाह किया था वह उसकी बेटी को लेकर चला गया। उसकी बेटी 16 साल को उसका दूसरा पति शहनूर अली बहला फुसलाकर ले गया है। दोनों का कोई पता नहीं चल पा रहा है।

केस चार

पति की मौत पर न्याय को लड़ रही पत्नी

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ में आरती निवासी रैपुरा रोड ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके पति अभिषेक को जमीनी विवाद के चलते परेशान कर दिया। इससे उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को थाने पहुंची लेकिन सुनवाई नहीं हुई। हारकर कोर्ट की शरण ली तब जाकर योगेंद्र पुत्र गंगा सिंह और दीप्ती पत्नी योगेंद्र के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।

केस पांच

किशोरी भगाने में पांच पर केस

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ में कश्मीरी गेट निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बेटी 17 साल को तालिब पुत्र राजू निवासी कश्मीरी गेट बहला फुसलाकर ले गया है। बेटी घर से 12 हजार रुपये भी ले गई है। उसकी मदद करने वाले रुखशाना, राजू, तालिब की बहन और बहनोई के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।