जेएस विवि की फर्जी डिग्री मामले में आगरा में दबिश
Firozabad News - शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री मामले में पुलिस ने वांछित आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। छानबीन में चांसलर सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा सहित कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया...

शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री मामले में शिकोहाबाद में दर्ज केस के वांछित आरोपियों की तलाश के लिये शिकोहाबाद पुलिस ने कवायद शुरु कर दी है। सीओ शिकोहाबाद प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि फर्जी डिग्री मामले में थाना शिकोहाबाद में बुलन्दशहर के 6 छात्रों की तहरीर पर चांसलर सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा समेत डॉक्टर पीएस यादव, डॉक्टर गौरव यादव एवं कृषि संकाय के एचओडी उमेश मिश्रा के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। आरोपी फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश में आगरा में दबिश दी गई है, लेकिन अभी वह पकड़े नहीं जा सके हैं। जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।