Sirsaganj Auditorium A New Cultural Hub for Social and Educational Activities सिरसागंज में 25 करोड़ से बनेगा ऑडीटोरियम, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSirsaganj Auditorium A New Cultural Hub for Social and Educational Activities

सिरसागंज में 25 करोड़ से बनेगा ऑडीटोरियम

Firozabad News - सिरसागंज में एक नया ऑडिटोरियम बनने जा रहा है, जो नगरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी। 800 लोगों की बैठने की क्षमता के साथ, इसमें इनडोर और आउटडोर कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। आर्य गुरूकुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 1 Jan 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
सिरसागंज में 25 करोड़ से बनेगा ऑडीटोरियम

सिरसागंज। सिरसागंज के नगरवासी आने वाले दिनों में ऑडीटोरियम की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। नगर के लोगों के लिए यह नई तरह की सौगात होगी। संरचनागत ढांचा तैयार कर लिया है और आने वाले महीनों में कार्य पूर्ण होने के बाद यह उपयोग के लिए उपलब्ध होगा। नगर सिरसागंज को इस ऑडीटोरियम से एक नई पहचान मिलेगी। नगर में कोई ऑडिटोरियम ना होने की वजह से छात्र-छात्राओं या विभिन्न सामजिक संस्थाओं को सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए इनडोर कार्यक्रम कराने की परेशानी होती थी। आवष्यकता को देखते हुए आर्य गुरूकुल महाविद्यालय ने करहल रोड पर जमीन उपलब्ध कराई और सरकार ने इसके निर्माण के लिए 25 करोड़ का बजट पास कर दिया।

इसके बाद से यहां लगातार कार्य जा रही है। ऑडीटोरियम की संरचना को तैयार कर लिया है और आने वाले कुछ महीनों में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें 800 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और इसमें इनडोर के साथ आऊटडोर कार्यक्रम भी कराए जा सकेंगे।

इसमें एक अत्याधुनिक कॉन्फ्रेस रूम, प्रोजेक्शन शो, ईको गार्डन, गुरूकुल म्यूजियम गैलरी, संग्रहालय, ग्रीन रूम, ओपन एयर थियेटर, बच्चों के खेलने के लिये विशाल पार्क का भी निर्माण कराया जाएगा। हैलीकॉप्टर उतारने को एक अत्याधुनिक हैलीपैड का स्थान बनाया जा रहा है। कैफैटेरिया, एम्फीथियेटर इस सांस्कृतिक संकुल की अत्याधुनिकता को दर्शाएंगे। स्टेच्यू और वॉटर फाउंटेन दर्शकों के आर्कषण का केन्द्र बनेगा। इसके निर्माण होने से शहर व आसपास की प्रतिभाओं को एक व्यवस्थित जगह मिल सकेगी और नगर व जनपद में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक व सामाजिक आयोजन बेहतर तरीके से हो सकेगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।