परीक्षा केंद्रों पर रही सख्ती, अंतिम दिन 977 रहे गैरहाजिर
Firozabad News - शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन भी परीक्षा केंद्रों पर खासी सख्ती रही। परीक्षा केंद्रों के गेट पर तलाशी के बाद में बॉयोमेट्रिक सत्यापन के ब

फिरोजाबाद। शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन भी परीक्षा केंद्रों पर खासी सख्ती रही। परीक्षा केंद्रों के गेट पर तलाशी के बाद में बॉयोमैट्रिक सत्यापन के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिला। केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे तो जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने भी भ्रमण कर परीक्षाओं का जायजा लिया। इस दौरान केंद्र पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा का आखिरी दिन था। सुबह की पाली में होने वाली परीक्षा के लिए सात बजे से पहले ही परीक्षार्थियों का केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गया। शहर में डीएवी इंटर कॉलेज के साथ में एमजी गर्ल्स पीजी कॉलेज, एसआरके पीजी कॉलेज, सीएल जैन महाविद्यालय, पालीटेक्निक कॉलेज और इस्लामियां इंटर कॉलेज के बाहर आठ बजे तक परीक्षार्थियों की भीड़ जमा हो गई। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होते ही परीक्षार्थियों की लाइन लग गई। एक एक परीक्षा की सख्ती से तलाशी ली। वहीं बीते दिनों संदिग्धों के मिलने के बाद बॉयोमैट्रिक हाजिरी पर भी खासी नजर रही।
सीसीटीवी की निगरानी में होने वाली परीक्षा के लिए हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तो तैनात थे ही, वहीं जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं एसएसपी सौरभ दीक्षित ने भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर परीक्षा का जायजा लिया। शनिवार को दोनो पाली की परीक्षा में हालांकि पिछले दिनों की तुलना में उपस्थिति कुछ ठीक रही। पिछली सभी परीक्षाओं में जहां हर रोज गैरहाजिरी का आंकड़ा एक हजार के पार जा रहा था, वहीं शनिवार को एक हजार तक नहीं पहुंच पाया। शनिवार को संपन्न परीक्षा में 3823 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 977 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।